
The Great Khali Slapped Toll Plaza Worker Video: द ग्रेट खली ने टोल प्लाजा वाले की पिटाई कर दी, आईडी मांग रहा था

Khali Slapped Toll Plaza Worker Video: WWE के पूर्व रेसलर द ग्रेट खली ने रेसलिंग छोड़ दी है, लेकिन रेसलिंग ने उन्हें नहीं छोड़ा है. अब मंगलवार की घटना को ही ले लीजिये दिलीप सिंह राणा Aka The Great Khali ने एक टोल प्लाजा वर्कर को इस लिए लप्पड़ मार दिया क्योंकि वह उनसे ID मांग रहा था. द ग्रेट खली ऐसा नाम है जिसे बच्चा-बच्चा जानता है. टोल प्लाजा के कर्मचारी ने खली से आईडी मांगी तो उनका ईगो हर्ट हो गया और उन्होंने बेचारे कर्मचारी को पीट दिया। बीच सड़क को WWE Smack Down की रिंग बना दी.
खली ने टोल कर्मी को को क्यों झापड़ मारा
Why did Khali slap the toll worker: द ग्रेट खली पर टोलकर्मी को लप्पड़ मारने का आरोप है, 7 फ़ीट 4 इंच के आदमी ने 5.5 फ़ीट वाले कर्मचारी को खींच के तमाचा जड़ा है. जिसके बाद सभी अन्य टोलकर्मियों ने खली को घेर भी लिया था. और सड़क में WWE Royal Rumble शुरू होने के ही वाला था कि बीच-बचाव करने पुलिस आ गई और खली मार खाने से बच गए.
टोलकर्मियों का आरोप है कि खली ने इस लिए एक टोल वर्कर को पीटा क्योंकि वह उन्हसे ID मांग रहा था, वहीं खली का कहना है कि टोलकर्मी उनकी कार में घुसे जा रहे थे और फोटो लेने की जिद कर रहे थे. उन्होंने मना किया तो टोलकर्मी उन्हें गालियां बकने लगे थे. इस घटना के बाद पुलिस ने मैटर संभाल लिया। लुधियाना पुलिस का कहना है कि इस घटना में किसी ने अबतक कोई शिकायत नहीं लिखवाई है.
खली का टोलकर्मी को झापड़ मारने का वीडियो
Khali slapping a toll worker Video: खली जालंधर से करनाल जा रहे थे, इसी दौरान फिल्लौर के पास लाडोवाल टोल प्लाजा में उनके साथ टोलकर्मियों की झड़प हो गई. खली का आरोप है कि टोल में काम करने वाले उनके साथ तस्वीर लेने की जिद कर रहे थे, उनकी कार के अंदर घुसे जा रहे थे, मैंने मना किया तो मुझे गाली देने लगे. इस घटना का वीडियो इंटरनेट में खूब वायरल हो रहा है.
खली का टोलप्लाजा कर्मी से लड़ाई का वीडियो
Khali fighting with toll plaza worker Video:
#Khali allegedly slaps a toll plaza employee at #Ladowal toll plaza.
— Satya Tiwari (@SatyatTiwari) July 12, 2022
this after Toll plaza employees allegedly bully him, call him a #monkey pic.twitter.com/WnY1meLrV9




