राष्ट्रीय

राजस्थान में ट्रांसजेंडर्स का सेक्स चेंज कराएगी सरकार! इलाज के लिए 2.5 लाख रुपए देगी

राजस्थान में ट्रांसजेंडर्स का सेक्स चेंज कराएगी सरकार! इलाज के लिए 2.5 लाख रुपए देगी
x
Sex change of transgenders in Rajasthan: राजस्थान ऐसा पहले राज्य बन गया है जो ट्रांसजेंडर्स का लिंगपरिवर्तन के लिए काम कर रहा है

Sex change of transgenders in Rajasthan: राजस्थान सरकार अब ट्रांसजेंडर्स का लिंग परिवर्तन करवाएगी, ऐसा करने वाला यह पहला राज्य बन गया है जो Transgenders Sex Change को लेकर योजना शुरू कर रहा है. राजस्थान में रहने वाले ट्रांसजेंडर्स की सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी (SRS) होगी और इसके लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपए का उत्थान कोष बनाया है. जिसमे प्रत्येक इक्षुक ट्रांसजेंडर को इलाज के लिए 2.5 लाख रुपए सरकार देगी।

राजस्थान में ट्रांसजेंडर्स का सेक्स चेंज

सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि सरकार या तो ट्रांसजेंडर्स का फ्री में इलाज करवाएगी या फिर इलाज के लिए 2.5 लाख रुपए देगी। ट्रांसजेंडर्स को सेक्स चेंज करने के लिए कोई दबाब नहीं बनाया जाएगा, जिन्हे अपना लिंगपरिवर्तन करना है सिर्फ उन्हें ही सहायता दी जाएगी। बता दें कि राजस्थान में 20 हज़ार से ज़्यादा थर्ड जेंडर के लोग रहते हैं.

ट्रांसजेंडर्स का सेक्स चेंज कैसे होगा

पहले इक्षुक ट्रांसजेंडर्स का साइकेट्रिक टेस्ट होगा, जिसमे ये पता लगाया जाएगा कि ट्रांसजेंडर में पुरुष के हार्मोन ज़्यादा हैं या महिला के, इसके बाद उनके पेरेंट्स की सहमति ली जाएगी तब उसका इलाज होगा ट्रांसजेंडर्स का लिंगपरिवर्तन की टीम सर्जरी होती है

  • ट्रांसजेंडर्स से महिला- इसके लिए Vaginoplasty, Clytero, Labiaplasty, Penectomy और Orchiectomy प्रक्रिया करते हैं।
  • ट्रांसजेंडर्स से पुरुष- इसके लिए पीनाइल एवं स्क्रोटल, री-कंस्ट्रक्शन प्रक्रिया करते हैं।
  • नॉन जेनेटाइल- इसमें बेस्ट Enlargement, Mastectomy, Facial Feminization Surgery, Voice Surgery कराते हैं

राजस्थान में ट्रांसजेंडर दिवस

20 नवंबर को राजस्थान में सरकार ट्रांसजेंडर दिवस मनाएगी, इसमें किन्नर आर्ट्स एंड कल्चर फेस्टिवल का आयोजन होगा, इस कार्यक्रम के लिए सरकार 10 लाख रुपए और जिला स्तर पर प्रशासन 1 लाख रुपए देगा।। राजस्थान की सरकार किया है कि ;-

ट्रांसजेंडर्स बच्चों की पूरी एजुकेशन फ्री में होगी, स्कॉलरशिप दी जाएगी, स्कॉलरशिप लेने वालों के रहने, खाने का भी खर्च सरकार वहन करेगी। एक स्टूडेंट पर सरकार 72 हज़ार रुपए तक खर्च करेगी। साथ में फ्री स्किल डेवलोपमेन्ट ट्रेनिंग, स्वरोजगार के लिए लोन में 25% सब्सिडी और उस सब्सिडी में भी 50 हज़ार तक की कैम्पिंग।


Next Story