राष्ट्रीय

IAS Transfer 2023: सरकार ने किए एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले, फटाफट से चेक करें LIST जानें आपके जिले में किसे मिली पदस्थापना?

IAS Transfer 2023: सरकार ने किए एक दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले, फटाफट से चेक करें LIST जानें आपके जिले में किसे मिली पदस्थापना?
x
Uttar Pradesh IAS Transfer List 2023: उत्तर-प्रदेश राज्य प्रशासन ने 14 आईएएस अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों के तबादलें किए है

UP IAS Transfer List 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य प्रशासन ने आईएएस अधिकारियों सहित बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करके नवीन पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए है। इस तबादलें में डीएम सहित 14 आईएएस एवं सीडीओं अधिकारियों का टांसर्फर किया गया है। इसकी एक टांसर्फर सूची भी जारी कर दी गई है।

लगातार हो रहे तबादलें

यूपी सरकार के द्वारा लगातार अधिकारियों के तबादलें किए जा रहे है। इसके पूर्व भी कई आईएएस अधिकारियों सहित सीडीओं अधिकारियों के तबादलें किए गए थें वही सोमवार को एक बार फिर तबादला आदेश जारी किया गया है। जिसमें बलिया, शामली, सुल्लतानपुर आदि जिले के डीएम की बदली की गई है।

इन अधिकारियों के हुए तबादलें

जारी तबादला सूची के तहत उत्तर-प्रदेश राज्य प्रशासन ने नरेंद्र भूषण को अवस्थापना और औद्योगिक विकास विभाग तथा आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया है। वे इसके पहले प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव के पद की जिम्मेदारी सम्हाल रहे थें।

प्रभारी आयुक्त व प्रभारी निदेशक उद्योग तथा कानपुर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश, राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, स्टेट शिपिंग कंपनी लिमिटेड, स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड, सहकारी कताई मिल संघ प्रभारी आयुक्त, प्रभारी निदेशक हथकरघा और वस्त्र उद्योग राजेश कुमार को नियुक्त किया गया है।

निबंधन उत्तर प्रदेश रवीश गुप्ता नियुक्त किया गया है। वे अभी तक जिलाधिकारी सुल्तानपुर के अपर महानिरीक्षक रहें है।

प्रमोद कुमार उपाध्याय को निदेशक, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश में गठित किया गया है।

प्रणय सिंह को अपर आयुक्त, प्रशासन, गन्ना उत्तर प्रदेश लखनऊ नियुक्त किया गया है।

अजय चौहान को प्रमुख सचिव, लोक निर्माण का पूरा दायित्व सौंपा गया है।

सौम्या अग्रवाल को प्रभारी आयुक्त, बरेली मंडल नियुक्त किया गया है।

संतोष कुमार को सीडीओ, महाराजगंज जबकि अक्षत वर्मा को सीडीओ प्रयागराज नियुक्त किया गया है।

देखे जारी लिस्ट




Next Story