
सरकार का फरमान, शादी कार्ड में दर्ज करें जन्मतिथि
जयपुर (Rajasthan News in Hindi) : राजस्थान सरकार ने एक फरमान जारी कर निर्देश दिया है कि अब शादी के लिए छपने वाले कार्ड में जल्मतिथि अंकित करना होगा। सरकार ने बाल विवाह रोकने हर सम्भव प्रयास कर रही है। आज के समय में भी राजस्थान में बाल विवाह हो रहे हैं। सरकार ने बाल विवाह रोकने एक मेगा प्लान तैयार किया है। जिसके तहत विवाह के नियमों में कसावट लाया गया है।

शादी के कार्ड में अंकित हो जन्मदिन
सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि अब शादी के लिए छपने वाले कार्ड में लड़का तथा लड़की दोनों का जन्मदिन अंकित करना होगा। जिसमें शादी का दिनांक माह तथा वर्ष स्पष्ट शब्दों में लिखना होगा। ऐसे में दोनों की उम्र का पता चल पायेगा।

प्रिंटिंग प्रेस में देना होगा जन्म प्रमाण पत्र
साथ ही जारी आदेश में प्रिंटिंग प्रेस को भी निर्देशित किया गया है िकवह जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी सम्बंधित व्यक्ति से लेकर इस प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से पूरी करें। साथ ही जन्म प्रमाण पत्र की उस कांपी को प्रिंटिंग प्रेस सम्हाल कर साक्ष्य के तौर पर रखे।
बाल विवाह एक अपराध है
सरकारी आदेश में यह भी कहा गया है कि बाल विवाह एक अपराध है और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। लोगों को जागरूक करने के लिए अधिकारियों की मदद से लोगों को यह बताना चाहिए। लोगों में इसके प्रति जागरुक करने सरकार द्वारा अखबारों आदि के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशित किया जायेंगे।






