राष्ट्रीय

Good News For Pensioners: पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! सरकार ने दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा महिलाओं की पेंशन में ₹100 की बढ़ोतरी

Government increased pension reduced age of pensioners by 10 years
x
सरकार ने सवा सात लाख पेंशनरों को चालू वित्तीय वर्ष में खुशखबरी दी है।

Good News: सरकार ने एक बार फिर से पेंशन में बढ़ोतरी कर करीब सवा सात लाख पेंशनरों को चालू वित्तीय वर्ष में खुशखबरी दी है। पहले सप्ताह में पेंशन की रकम को ₹200 बढ़ाकर ₹1400 कर दिया था। लेकिन अब सरकार ने इसमें फिर से ₹100 की बढ़ोतरी करते हुए 1500 रुपए कर दिया है।

प्रमुख सचिव के अनुसार:

प्रमुख सचिव एल फैनई के अनुसार दिव्यांग, बुजुर्ग और विधवा महिलाओं की पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए प्रतिमाह कर दिया गया है। पहले पेंशनधारकों के खातों में ₹1400 मासिक के हिसाब से 3 महीने की 4200 रुपए पेंशन भेजी जा रही थी। लेकिन, अब हर 3 महीने में लाभार्थियों के खाते में समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) द्वारा ₹4500 की पेंशन (Pension) भेजी जाएगी।

यानी इस बार विधवा और दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन धारकों (Pensioners) की पेंशन की राशि में ₹100 की बढ़ोतरी की गई है। जिससे उनकी पेंशन ₹1400 से बढ़कर अब पंद्रह सौ हो गई है।

सीएम ने पेंशन की रकम में की बढ़ोतरी:

2022 के मार्च में पेंशनर्स को मिलने वाली रकम में बढ़ोतरी की गई थी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तीनों श्रेणियों की पेंशन 1200 से बढ़ाकर 1400 करने का फैसला लिया। जिसमें फिर एक बार सीएम ने पेंशन की रकम में बढ़ोतरी की है। सरकार ने इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिया है। शासन से मिले निर्देश में समाज कल्याण विभाग ने 7.23 लाख पेंशनर्स को एक अप्रैल से उनके खाते में पहली तिमाही की ₹4500 की रकम जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है।

उत्तराखंड में 2014 में अंतिम बार पेंशन की रकम बढ़ाई गई थी। तब वर्धा वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन की रकम हर महीने ₹1200 की गई थी।

Shailja Mishra | रीवा रियासत

Shailja Mishra | रीवा रियासत

    Next Story