
GATE 2023 Score Card: गेट एग्जाम के स्कोर कार्ड 21 मार्च को होंगे जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

GATE 2023 Score Card: गेट एग्जाम में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। आईआईटी कानपुर द्वारा गेट 2023 के परिणाम की घोषणा किए जाने के बाद अब स्कोर कार्ड जारी किए जाने हैं। संस्थान द्वारा घोषित परीक्षा के अनुसार गेट स्कोर कार्ड 2023 मंगलवार यानी 21 मार्च को जारी कर दिये जाएंगे। जिसको अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे। स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थियों को इस लिंक gate.iitk.ac.in पर जाना होगा।
गेट स्कोरकार्ड डाउनलोड लास्ट डेट
आईआईटी कानपुर द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार गेट एग्जाम में शामिल हुए अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड 21 मार्च को जारी कर दिया जाएगा। जिसे परीक्षार्थी अपने हिसाब से डाउनलोड कर अपने स्कोर से अवगत हो सकेंगे। यह स्कोर कार्ड 31 मई तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके पश्चात अभ्यर्थियों को इसे डाउनलोड करने के लिए शुल्क लगेगी। यह शुल्क 500 रुपए निर्धारित की गई है। इस शुल्क के साथ परीक्षार्थी 31 दिसम्बर तक स्कोर कार्ड को डाउन लोड कर सकेंगे।
गेट स्कोर कार्ड डाउनलोड प्रोसेस
गेट 2023 स्कोर कार्ड आईआईटी कानपुर द्वारा जारी किए जाने के बाद परीक्षार्थी इसे डाउनलोड कर चेक कर सकेंगे। स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को गेट की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर दिए गए लॉग-इन लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां नए पेज पर परीक्षार्थियों को अपनी जानकारियां जिनमें इनरोलमेंट आईडी अथवा रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस और पासवर्ड भरना होगा। इसके बाद वह इसे सबमिट कर अपना गेट स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस दौरान परीक्षार्थी यदि चाहें तो इसका प्रिंट आउट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी सेव कर रख सकते हैं। स्कोरकार्ड निःशुल्क डाउनलोड करने के लिए 31 मई तक का समय निर्धारित किया गया है। इसके पश्चात इसे डाउनलोड करने पर शुल्क का भुगतान करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद बगैर शुल्क भुगतान किए वह अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे।




