राष्ट्रीय

Free Ration: फ्री राशन को लेकर बड़ा ऐलान, गेहूं, चना, नमक और तेल नहीं मिलेगा

Free Ration: फ्री राशन को लेकर बड़ा ऐलान, गेहूं, चना, नमक और तेल नहीं मिलेगा
x
फ्री राशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

Free ration, ration distribution, free gram and oil, when will you get ration, Yogi Sarkar, UP News: इस माह उत्तर प्रदेश के फ्री राशन कार्ड धारियों को दूसरी बार फ्री राशन का वितरण नहीं मिल सकेगा। क्योंकि बताया जाता है किस माह के पहले चरण का निशुल्क राशन व तेल नमक दाल आदि का वितरण पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में सरकार द्वारा वितरण की तारीख कई बार बढ़ाई गई इसके बाद भी पूर्ण वितरण संभव नहीं हो सका। ऐसे में स्मार्ट कार्ड धारियों को दूसरी बार फ्री राशन नहीं मिल सकेगा। के पीछे का कारण नेफेड द्वारा समय से पैकेट की आपूर्ति न करना है।

समय पर नहीं बने पैकेट

बताया जाता है कि नेफेड द्वारा समय पर चना नमक और तेल पैकेट की आपूर्ति ना हो पाने की वजह से वितरण की तारीख तीन दफा बढ़ाई गई। इसके बाद भी पूर्ण वितरण संभव नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार पहले 18 इसके पश्चात 23 और फिर 28 मार्च किया गया। लेकिन अभी भी वितरण पूरा ना होने से अंतिम बार 31 मार्च तक ओटीपी के जरिए राशन दिया जाएगा।

दो बार दिया जाता है राशन

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में दो बार राशन वितरण का कार्य कार्ड धारियों को क्या जा रहा है। पहले चरण में राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला निशुल्क राशन जिसमें गेहूं चावल के साथ तेल नमक वाचना वितरित किया जा रहा है। वहीं दूसरी बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाता है। मार्च माह का वितरण प्रभावित होने की वजह से 31 मार्च तक की अवधि बढ़ाई गई है।

Next Story