राष्ट्रीय

Free Mobile Yojana Close: फ्री मोबाइल मिलना हुआ समाप्त, लिस्ट में आई महिलाओं को कब मिलेगा फ़ोन? जानिए पूरी अपडेट (Monday 16 October 2023)

Free Mobile Yojana Close
x

Free Mobile Yojana Close

राजस्थान में इंदिरा गांधी निशुल्क मोबाइल (Indira Gandhi Free Mobile In Rajasthan) के तहत 40 लाख से ज्यादा मोबाइल प्रदेश में बांटे जा चुके है.

Free Mobile Yojana Close: राजस्थान में इंदिरा गांधी निशुल्क मोबाइल (Indira Gandhi Free Mobile In Rajasthan) के तहत 40 लाख से ज्यादा मोबाइल प्रदेश में बांटे जा चुके है. इस योजना के अंतर्गत करोड़ो महिलाओ को फ्री मोबाइल देने का ऐलान किया गया था. 10 अगस्त से फ्री मोबाइल बांटने की प्रक्रिया शुरू है. जिन महिलाओं को अभी तक फ्री मोबाइल योजना के तहत मोबाइल नहीं मिल पाया है उनको अगले चरण में दिया जाएगा

राजस्थान में फ्री मोबाइल देने की प्रक्रिया इलेक्शन डेट घोषित हो जाने के कारण बंद हो गई है. राजस्थान में फ्री मोबाइल देने की प्रक्रिया अचार संहिता लगने के चलते चुनाव आयोग की तरफ से बंद कर दी गई है. Free Mobile Yojana Close हो चुकी है. अचार संहिता समाप्त होने के बाद पुनः यह प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। अगर प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस सरकार बन जायेगी तो..

बताते चले की जिन महिलाओं के लिस्ट में नाम आ चुके है और अभी तक मोबाइल नहीं मिला है तो फ्री मोबाइल वितरण के तहत आपको बताने जा रहे की आपको मोबाइल कैसे मिलेगा?

राजस्थान इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन 2023 (Rajasthan Indira Gandhi Free Smartphone 2023)

राजस्थान इंदिरा गांधी फ्री स्माटफोन 2023 में 1.35 करोड़ के आसपास महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन वितरण करना है. 40 लाख से ज्यादा लोगो को मोबाइल फ़ोन देने की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. जिन महिलाओं के लिस्ट में नाम आया हुआ पुनः फ्री मोबाइल वितरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा.


Next Story