
वनरक्षक भर्ती परीक्षा 11 दिसंबर को, केन्द्र में क्या रहेंगी पाबंदियां जान लें

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 दिसम्बर को किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के सात संभाग में 2300 पदों के लिए परीक्षा होगी। प्रदेश के लगभग 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों इस परीक्षा में शामिल होंगे। सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन से परीक्षार्थियों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा के साथ ही केन्द्रों में कड़ाके की ठण्ड का भी सामना करना पड़ेगा।
जारी हुए एडमिट कार्ड
वनरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। यहां उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 2300 पदों के लिए 12 और 13 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया गया था। चार पॉलियों में भर्ती परीक्षा ली जानी थी। किंतु दूसरी पारी का पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया। जिसके बाद राजसमंद पुलिस ने पूरे मामले में दस से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12 नवंबर को दूसरी पॉली की वनरक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था। जिसकी परीक्षा अब 11 दिसम्बर को होने जा रही है।
दो पॉलियों में होगी परीक्षा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा की मानें तो वनरक्षक भर्ती परीक्षा 11 दिसम्बर को दो पॉलियों में होगी। जिसमें पहली पॉली की परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। वहीं दूसरी पॉली की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा दो पॉलियों में कराने का निर्णय लिया गया है। उक्त परीक्षा का आयोजन संभाग मुख्यालय पर ही होगा।
परीक्षा केन्द्र में यह रहेगा प्रतिबंधित
वनरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जो गाइड लाइन जारी की गई है उसके अनुसार अभ्यर्थी कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। अभ्यर्थी सर्दी से बचने के लिए केवल शर्ट, बिना जेब वाली स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हो वह पहन सकते हैं। इसके अलावा महिला अभ्यर्थी भी हेट, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगी। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी अपने साथ पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, व्हाइटनर, पर्चियां, किताबें, टेबल स्कैनर आदि अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। वहीं अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारंभ से डेढ़ घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य रहेगा।




