राष्ट्रीय

JEE Main Result 2023: फाइनल आंसर-की जारी, जनवरी सेशन के नतीजे आज हो सकते हैं घोषित

Sanjay Patel
6 Feb 2023 10:33 AM GMT
JEE Main Result 2023: फाइनल आंसर-की जारी, जनवरी सेशन के नतीजे आज हो सकते हैं घोषित
x
JEE Main Result 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2023 के जनवरी में आयोजित पहले सत्र के लिए प्रोविजिनल आंसर-की जारी किए जाने के बाद अब फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है।

JEE Mains Result, jee main result, jee main result 2023: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2023 के जनवरी में आयोजित पहले सत्र के लिए प्रोविजिनल आंसर-की जारी किए जाने के बाद अब फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। एनटीए ने जेईई मेन जनवरी 2023 फाइनल आंसर-की रविवार को जारी की। इसके साथ ही डाउनलोड करने की लिंक भी एक्टिव कर दी गई है। आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर फाइनल आंसर-की डाउनलोड की जा सकेगी।

फाइनल आंसर-की से कर सकेंगे स्कोर का आंकलन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इसके पूर्व जेईई मेन जनवरी 2023 सत्र के लिए अनौपचारिक आंसर-की 2 फरवरी की जारी की थी। जबकि एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 4 फरवरी को जारी किया गया था। आपत्तियों की एनटीए द्वारा समीक्षा की गई। जिसके बाद अब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी जनवरी सत्र की जेईई मेन परीक्षा में शामिल हुए थे वह परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव लिंक के माध्यम से फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। इससे वह अपने अटेम्प्ट किए प्रश्न से मिलान करके अपने स्कोर का आंकलन कर सकते हैं। यहां उल्लेखनीय है कि एनटीए द्वारा जेईई मेन अनौपचारिक उत्तर कुंजियों पर दर्ज कराई गई आपत्तियों पर संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा की जाती है और उसके बाद ही फाइनल आंसर-की को जारी किया जाता है।

एनटीए जल्द घोषित करेगा स्कोर कार्ड

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जनवरी सत्र के लिए जेईई मेन रिजल्ट 2023 की भी घोषणा की जानी है, जिसे एनटीए जल्द घोषित कर सकता है। इएके तहत एजेंसी द्वारा पहले सेशन जो उम्मीदवार शामिल हुए थे उनके स्कोर कार्ड जारी किए जाएंगे। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन जनवरी रिजल्ट 2023 की घोषणा आज या मंगलवार 7 फरवरी को कर सकता है। अपना स्कोर कार्ड जानने के लिए अभ्यर्थियों को समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजित करते रहना चाहिए। हालांकि एनटीए द्वारा स्कोर कार्ड जारी किए जाने की तारीख का औपचारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है। किन्तु ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इसे जल्द जारी किया जा सकता है।

Next Story