राष्ट्रीय

Fact Check: क्या बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर फिल्म बन रही है?

Fact Check: क्या बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर फिल्म बन रही है?
x
Film being made on Dhirendra Krishna Shastri of Bageshwar Dham: तमाम न्यूज़ चैनल वालों ने यह छापा है कि फला-फला डायरेक्टर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फिल्म बना रहे हैं

Biopic Of Dhirendra Krishna Shastri: भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की संकल्पना करने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इस समय लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. अब तो जिन्हे फेमस होना होता है वो धीरेन्द्र शास्त्री से खुद को जोड़कर हेडलाइन में शामिल होने लगे हैं. पर्चा लिखकर लोगों के मन की बात जान लेने वाले बाबा के हज़ारों वीडियो सोशल मीडिया में मौजूद हैं लोग उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं.

ऐसे में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से जुडी नई कहानियां बन रही हैं. दावा किया जा रहा है कि बॉलवुड के फिल्म निर्देशक धीरेन्द्र शास्त्री पर फिल्म बना रहे हैं. बोले तो धीरेंद्र शास्त्री की बायोपिक! लेकिन इस दावे में कितना झूठ है और कितनी सच्चाई इसका पता हमने लगा लिया है

धीरेंद्र शास्त्री पर फिल्म बन रही?

बड़े-बड़े न्यूज़ चैनलों ने यह न्यूज़ छापी है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फिल्म बनाई जा रही है. कोई अभय प्रताप सिंह नाम के फिल्म निर्देशक ने इसकी घोषणा की है. कुछ मीडिया चैनल तो इतने आगे निकल गए कि इस बायोपिक की कास्ट, बजट, रिलीज डेट, ट्रेलर और टीजर तक के रिलीज होने की डेट बता दी.

दावा किया गया कि मशहूर फिल्म निर्देशक अभय प्रताप सिंह बागेश्वर वाले बाबा पर फिल्म बना रहे हैं. लेकिन समज से परे बात ये है कि यह मशहूर फिल्म निर्देशक अभय प्रताप सिंह हैं कौन? जो मशहूर भी है और कोई इसे जानता तक नहीं

बाबा पर फिल्म बनने का फैक्ट चेक


ना तो बाबा पर फिल्म बन रही है और ना ही अभय प्रताप सिंह के नाम का कोई फेमस डायरेक्टर है. खुद बागेश्वर धाम के फेसबुक हैंडलर ने ऐसी फर्जी खबरों का स्क्रीन शॉट लेते हुए शेयर किया है और यह बताया कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री या बागेश्वर धाम पर किसी प्रकार की फिल्म नहीं बन रही है.



Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story