राष्ट्रीय

हर दिन आप Google Pay से 400 रुपये कमा सकते है, ये रहा सबसे आसान तरीका

हर दिन आप Google Pay से 400 रुपये कमा सकते है, ये रहा सबसे आसान तरीका
x
हर दिन आप Google Pay से 400 रुपये कमा सकते है, ये रहा सबसे आसान तरीका! Every day you can earn 400 rupees from Google Pay, here is the easiest way

आज हम बात करेगे कैसे आप गूगल पे की मदद से पैसे कमा सकते है वैसे हम आपको बता दे की आज कई लोग घर बैठे पैसे कमाना चाहते है लेकिन बहुत से लोगो को पता नहीं होता की वो घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है तो आज हम आपको बता दे की आप गूगल पे से पैसे कैसे कमा सकते है Google Pay आज के समय में कितना पॉपुलर app है साथ ही इससे पैसे कमाने के कई सारे तरीके होते है तो चलिए अब हम इसके बारे में विस्तार से जानते है.

इस app से आप किसी भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते है व इसके साथ ही आप UPI या बैंक ट्रांसफर के द्वारा पैसे प्राप्त भी कर सकते है व इसके साथ ही इस app में आपको मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग जैसी कई तरह की सुविधाएं मिलती है जिससे की एक app का इस्तमाल करके आप कई तरह के कार्य अपने मोबाइल से ही कर सकते है.

Google Pay Install कैसे करें ?

-सबसे पहले आप अपने फोन में Play Store से Google Pay इनस्टॉल कर ले.

-अब आप इसे Open करे.

-इसमें बैंक में रजिस्टर है वो मोबाइल नंबर डाले.

-आप जो नंबर इसमें डाल रहे है वो सिम आपके फोन में होनी जरुरी है.

-आपका अकाउंट वेरीफाई ईएसआई इसी नंबर से होगा.

-अब आपको Google Pay पर पिन लगाने का विकल्प मिलेगा.

-इसमें आप अपनी पसंद का कोई भी पिन लगा ले.

-अब आपको इस App में Add Bank Account का विकल्प दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करना है.

-आपके सामने कई बैंक के नाम आएंगे उसमे से आपका खाता जिस बैंक में है उस पर क्लिक करें.

-अब आपको सिम सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा उसमे आपको जो सिम बैंक से लिंक है उस पर क्लिक करना है.

-अब आटोमेटिक आपका खाता आपके Google Pay अकाउंट से लिंक हो जायेगा.

-इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने Google Pay अकाउंट को शुरू कर सकते है.

Google Pay Se Paise Kaise Kamaye

-UPI Money Transfer से पैसे कमा सकते है:- आप पैसे ट्रान्सफर करके भी पैसे कमा सकते है.

-Referral Link से पैसे कमा सकते है:- आप किसी भी दोस्त को invite करके पैसे कमा सकते है.

-स्क्रैच कार्ड से पैसे कमा सकते है:- हर बार पैसे भेजने या बिल पेमेंट करने पर आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है.

-बिल पेमेंट से पैसे कमा सकते है:- आप बिल पेमेंट करके भी पैसे कमा सकते है.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story