
Himanshu Bhau: कौन है गैंगस्टर हिमांशु भाऊ, जिसने एल्विश यादव के घर पर चलवाई गोली; लॉरेंस बिश्नोई का कट्टर दुश्मन है 21 साल का छोटा डॉन

दिल्ली. गुरुग्राम में रविवार देर रात यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर के बाहर गोलियों की गड़गड़ाहट से हड़कंप मच गया। हमलावरों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की, हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हिमांशु भाऊ गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में गैंगवार और संगठित अपराध की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कौन है इंटरपोल वांटेड गैंगस्टर हिमांशु भाऊ?
हिमांशु भाऊ सिर्फ 21 साल का एक गैंगस्टर है, जिसे दिल्ली का 'छोटा डॉन' कहा जाता है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर हत्या, उगाही, हथियारों की तस्करी और ड्रग्स स्मगलिंग जैसे 30 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं। वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कट्टर दुश्मन माना जाता है। पुलिस एजेंसियों का मानना है कि हिमांशु भाऊ का नेटवर्क उतनी ही तेज़ी से फैल रहा है, जितनी तेज़ी से कभी लॉरेंस बिश्नोई का फैला था।
किशोरावस्था से ही अपराध की दुनिया में
हिमांशु ने महज 16 साल की उम्र में ही अपराध की राह पकड़ ली थी। साल 2018 में वह किशोर सुधार गृह से भाग गया था। इसके बाद उसने धीरे-धीरे अपना गिरोह बनाया। कुछ ही सालों में उसने नकली पासपोर्ट बनवाकर दुबई का रुख किया। फिलहाल, उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ है।
हिमांशु भाऊ गैंग ने क्यों बनाया एल्विश यादव को निशाना?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में, हिमांशु भाऊ गैंग ने दावा किया है कि एल्विश यादव ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी को बढ़ावा देते हैं, जिसकी वजह से कई परिवार बर्बाद हो गए हैं। यही कारण था कि उनके घर को निशाना बनाया गया। इस धमकी भरे हमले ने दिल्ली-हरियाणा क्षेत्र में संगठित अपराध की बढ़ती सक्रियता को उजागर कर दिया है। पुलिस ने घटना के बाद एल्विश यादव के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल भी मामले की जांच में जुटी हैं। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि फायरिंग किसी को नुकसान पहुंचाने के बजाय अपनी मौजूदगी दिखाने के मकसद से की गई थी।
Rewa Riyasat News
2013 में स्थापित, RewaRiyasat.Com एक विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो पाठकों को तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें प्रदान करता है। हमारा उद्देश्य स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय घटनाओं तक की भरोसेमंद जानकारी पहुंचाना है।




