राष्ट्रीय

Edible Oil Price: खाने का तेल को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, महंगा नहीं होगा तेल अपडेट हुई जारी

Edible Oil Price: खाने का तेल को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, महंगा नहीं होगा तेल अपडेट हुई जारी
x
Edible Oil Price Hike: रूस-यूक्रेन वार के बीच पेट्रोल-डीजल समेत खाने की कई चीज़े महंगी हो गई है. ऐसे में हाल ही में घर में इस्तेमाल होने वाले तेल की बढ़त में लगाम लगाने के लिए एक खास प्लान तैयार किया है जिसके बाद तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं होगी.

Edible Oil Price Hike: रूस-यूक्रेन वार के बीच पेट्रोल-डीजल समेत खाने की कई चीज़े महंगी हो गई है. ऐसे में हाल ही में घर में इस्तेमाल होने वाले तेल की बढ़त में लगाम लगाने के लिए एक खास प्लान तैयार किया है जिसके बाद तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं होगी.

एक्स्पर्ट्स की मानें तो सरकार आयात पर लगने वाले 2 अन्य उपकरों में कटौती की तैयारी कर रही है. इसके अलावा सरकार वर्तमान शुल्क कटौती को सितंबर से आगे भी बढ़ा सकती है.

ये है आयात शुल्क

आयात पर 5.5 फीसदी शुल्क है जो कि पहले के 8.25 फीसदी लगता था. फिलहाल खाद्य तेल के लिए टैक्स सिस्टम 2 उपकरों पर आधारित है. पहला, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस (AIDC) और दूसरा - सोशल वेलफेयर सेस. आपको बता दें कि फरवरी में सरकार ने एआईडीसी को 7.5 फीसदी से कम कर 5 फीसदी कर दिया था. इसके बाद, कच्चे खाद्य तेल का आयात पर कुल शुल्क घटकर 5.5 फीसदी हो गया.


Next Story