राष्ट्रीय

Edible Oil: ग्राहकों के लिए खुशखबरी, तेल हुआ बहुत सस्ता, सरसों, सोयाबीन समेत ये है लिस्ट

Edible Oil Price Hike
x
Edible Oil: बढ़ती महंगाई के बीच ग्राहकों के लिए ख़ुशी की खबर है. सरसों, सोयाबीन समेत कई तरह के तेलों में भारी गिरावट आई है.

Rewa Riyasat, Edible Oil: बढ़ती महंगाई के बीच मिल रही राहत की खबर वास्तव में राहत देने वाली है। एक ओर जहां रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है ऐसे में बढ़ रहे खाद्य तेलों की कीमत आम लोगों को चिंता में डाले हुए हैं। लेकिन तिलहन अनाज की मंडियों में आवक तेज होने से एक बार फिर खाद्य तेल की कीमत घटने लगी है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में खाद्य तेल की कीमत काफी निचले स्तर तक जाएगा।

कई तेलों के घाटे दाम

राई सरसों के तेल के साथ ही सोयाबीन, सूरजमुखी तथा पाम आयल के किंतु में भी गिरावट दर्ज की गई है। यह सब इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि समान समय में तिलहन अनाज की आवक मैं तेजी आई है। मंडियों में आ रहे अनाज की वजह से खाद्य पदार्थ के साथ ही तेल की कीमत में गिरावट आनी शुरू हो गई है।

क्राफ्ट पेपर पर बैन लगाने की मांग

ज्ञात हो की खाद्य तेलों के निर्यात के लिए क्राफ्ट पेपर से बनी पैक का उपयोग किया जाता है । लेकिन पिछले 1 वर्ष से इस गत्ते की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में खाद्य तेल के भाव पर क्राफ्टपेपर का असर पड़ रहा है। ऐसे में महंगे होते क्राफ्ट पेपर को देखते हुए निर्यात पर रोक लगाने की मांग की जा रही है।

साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि क्राफ्ट पेपर का उपयोग तेल के साथ ही आई पैकिंग को में काम आता है। अगर क्राफ्ट पेपर का इसी तरह निर्यात जारी रहा तो आने वाले दिनों में गत्ते के दाम बढ़ जाएंगे।

सूत्रों की माने तो मांग घटने से बिनोली में गिरावट आई है। वही मामूली कारोबार के बीच मूंगफली का तेल तिलहन, सोयाबीन इंदौर, पामोलिन तेल के भाव पूर्व स्तर पर पहुंच गए हैं।

ये है लिस्ट

सरसों तिलहन - 7,500-7,525 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली - 6,425 - 6,520 रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,800 रुपये प्रति क्विंटल

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,475 - 2,660 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,225 रुपये प्रति क्विंटल

सरसों पक्की घानी- 2,245-2,300 रुपये प्रति टिन

सरसों कच्ची घानी- 2,445-2,250 रुपये प्रति टिन

तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,400 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल

सीपीओ एक्स-कांडला- 14,100 रुपये प्रति क्विंटल

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,100 रुपये प्रति क्विंटल

पामोलिन एक्स- कांडला- 14,800 रुपये (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 7,500-7,550 रुपये प्रति क्विंटल

सोयाबीन लूज 7,200-7,300 रुपये प्रति क्विंटल

मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल

Next Story