राष्ट्रीय

डच सांसद Geert Wilders जिन्होंने नूपुर शर्मा का साथ दिया, उन्हें भी कट्टरपंथी मुस्लिम जान से मारने की धमकी दे रहे

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
14 Jun 2022 4:07 PM IST
Updated: 2022-06-14 10:37:45
डच सांसद Geert Wilders जिन्होंने नूपुर शर्मा का साथ दिया, उन्हें भी कट्टरपंथी मुस्लिम जान से मारने की धमकी दे रहे
x
Dutch MP Geert Wilders threatened by Muslims: ग्रीट विल्डर्स ने Nupur Sharma के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर कहा था कि नूपुर शर्मा ने कुछ गलत नहीं कहा है

Dutch MP Geert Wilders threatened by Muslims: भारतीय जनता पार्टी ने खाड़ी देशों के दवाव में आकर अपनी पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा से किनारा कर लिया, लेकिन दूसरे देशों के राजनेता नूपुर शर्मा का साथ दे रहे हैं. कुछ दिन से डच सांसद ग्रीट विल्डर्स (Dutch MP Geert Wilders) लगातार नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं, उन्होंने कहा है कि नूपुर शर्मा ने पैगम्बर मुहम्मद के बारे में कुछ गलत नहीं कहा, Geert Wilders द्वारा नूपुर शर्मा की तरफदारी करने के बाद उन्हें भी कट्टरपंथी मुस्लिम जान से मारने की धमकी देने लगे. फिर भी ग्रीट विल्डर्स लगातार नूपुर शर्मा और हिन्दुओं के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं.

ग्रीट विल्डर को जान से मारने की धमकी

Dutch MP Geert Wilders threatened: नूपुर शर्मा की तारीफ और तरफदारी करने वाले डच सांसद ग्रीट विल्डर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मुझे कई मुस्लिम लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, क्योंकि मैंने नूपुर शर्मा का सपोर्ट किया जिसने मुहम्मद और आयशा के बारे में सच कहा, मुझे धमकी देने वालो से मैं यह कहता हूं कि तुम लोग भाड़ में जाओ, तुम्हारे अंदर नैतिकता नहीं है, हम सच के साथ खड़े होते हैं, हम आज़ादी के लिए खड़े होते हैं.


जहां दुनिया के 53 मुस्लिम देश और भारत के करोड़ों मुस्लिम नूपुर शर्मा के खिलाफ खड़े हैं वहीं ग्रीट विल्डर्स सीना तान के कहते हैं कि वो नूपुर शर्मा के साथ हैं, क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं बोला है। भारत में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों को भी पुलिस गिरफ्तार कर रही है, लेकिन जिन लोगों ने उन्हें जान से मारने और रेप करने की धमकी दी है उनपर अबतक कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

Greet Wilders Tweets About Nupur Sharma






Next Story