राष्ट्रीय

Driving License New Rules 2022: ड्राइविंग लाइसेंस गुम जाने को लेकर आया बड़ा ऐलान, RTO को लेकर जारी हुआ नया अपडेट

Driving License New Rules 2022: ड्राइविंग लाइसेंस गुम जाने को लेकर आया बड़ा ऐलान,  RTO को लेकर जारी हुआ नया अपडेट
x
Driving License New Rules 2022: ड्राइविंग लाइसेंस गुम जाने को लेकर आया बड़ा ऐलान, RTO को लेकर जारी हुआ नया अपडेट! Big announcement regarding lost driving license, new update issued regarding RTO

Driving License New Rules 2022: गाड़ी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License New Rules) बेहद जरूरी है. यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है तो इसके लिए हाल ही में एक ऐलान कर दिया गया है. अब आपको दूसरे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए RTO जाने की जरूरत नहीं है.

Driving License New Rules 2022

यदि आप किसी योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको Driving License की कोई जरूरत नहीं है. यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस किसी वजह से खो जाता है या फट गया है तो सड़क पर गाड़ी निकालना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है. ऐसे में, आप कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करते हुए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से प्राप्त कर सकते हैं.

Driving License New Rules 2022

Driving License खो जाने पर FIR पुलिस स्टेशन में दर्ज कराना होगा. अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस पुराना हो गया है जो क्लियर नहीं है या फिर फट गया है, तो डुप्लीकेट के लिए आपको ओरिजनल सब्मिट करना होगा.

स्टेप को करें फॉलो

- सबसे पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं.

- अब यहां मांगी हुई डिटेल्स भरें.

- इसके बाद, LLD फॉर्म को भरें.

- अब इसका प्रिंट आउट निकाल लें.

- इसके साथ ही अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच कर लें.

- अब इस फॉर्म और सभी डॉक्यूमेंट्स को RTO ऑफिस में जमा कर दें.

- यह ऑनलाइन भी जमा कराए जा सकते हैं.

- ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के 30 दिन के बाद डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास आ जाएगा.

ये स्टेप करें फॉलो

- आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं.

- इसके लिए आपको जिस RTO की तरफ से ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू किया गया था, सबसे पहले वहां जाएं.

- यहां आप LLD फॉर्म भरकर उसे सब्मिट कर दें.

- इस फॉर्म के साथ विभाग की ओर से निर्धारित की गई फीस भी भर दें.

Next Story