राष्ट्रीय

Driving Licence Linking with Aadhaar 2022: 1 अक्टूबर के पहले अपने DL को Aadhar से तुरंत करा लें लिंक, UIDAI ने जारी किया बड़ा अपडेट

Driving Licence Linking with Aadhaar 2022: 1 अक्टूबर के पहले अपने DL को Aadhar से तुरंत करा लें लिंक, UIDAI ने जारी किया बड़ा अपडेट
x
Driving Licence Linking with Aadhaar Process In Hindi: ड्राइविंग लाइसेंस से आधार कैसे लिंक करते है इस लेख में हम आपको बतायंगे.

Driving Licence Ko Aadhaar Se Kaise Link Kare: UIDAI की तरफ से जारी किये जाने वाला (Aadhaar Card) हमारे लिए बेहद जरूरी है. आज किसी भी सरकारी दस्तावेज की आपको जरूरत हो तो आधार कार्ड का नाम सबसे पहले नजर आता है. आधार कार्ड को सुरक्षित करने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) से लिंक करना बेहद ही जरूरी है. जारी अपडेट के अनुसार 1 अक्टूबर के पहले ये काम निपटा ले क्योकि फिर समय बीतने में ये काम अधूरा ही रहा जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप आधार कार्ड को अपने ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक कर सकते हैं. इससे आप फर्जीवाड़े से दूर रहेंगे.

UIDAI के अनुसार यदि आपने आधार कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस की लिंक कर दिया तो कोई भी फर्जी या नकली कॉपी नहीं बना पायेगा.

ड्राइविंग लाइसेंस से आधार को लिंक (Why it is necessary to link Aadhaar with driving license
)

- इससे फेक लाइसेंस की पहचान आसान हो जाएगी. इससे ट्रांसपैरेंसी और एंटी-करप्शन को बढ़ावा मिलेगा.

- पूरा प्रोसेस इलेक्ट्रॉनिक हो जाएगा. इससे ड्राइविंग टेस्ट पास करने के 72 घंटों के अंदर ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा.

- ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के साथ कई तरह के काम आसान और फास्ट हो जाया करेंगे. सारा ऑपरेशन एक ही जगह पर हो जाएगा.

- वहीं, अगर कोई इमरजेंसी सिचुएशन आ जाती है या गाड़ी चोरी हो जाती है तो लाइसेंस होल्डर का आसानी से पता लगाया जा सकेगा.

- अथॉरिटी देशभर में कार ओनर्स के लाइसेंसिंग डिटेल चेक कर सकेंगे. अगर किसी के पास कई डीएल हैं, तो अथॉरिटीन नकली-असली की पहचान करके उचित एक्शन ले सकेंगी.

ड्राइविंग लाइसेंस से आधार कैसे लिंक करें (How to Link Aadhaar Card with Driving Licence)

- सबसे पहले sarathi.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

- आपका लाइसेंस जिस राज्य से जारी हुआ है उसे सेलेक्ट करें.

- नया विंडो ओपन होगा. यहां पर राइट साइड के मेन्यू बार में Apply Online पर क्लिक करें.

- इसके बाद Services on Driving Licence (Renewal/Duplicate/Aedl/Others) पर क्लिक करें.

- नया पेज खुलेगा, यहां फिर से अपने लाइसेंस वाले स्टेट की डिटेल भरने के बाद Continue पर क्लिक करें.

- अब अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्म तिथि डालकर 'Get Details' टैब पर क्लिक करें.

- यहां आपके ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल्स दिखेगी, जिसके बाद 'Proceed' पर क्लिक कर दें.

- अब यहां आपसे 12 अंकों का आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की डिटेल मांगी जाएगी. प्रोसीड करने पर आपके इस नंबर एक OTP आएगा. इसे डालकर कन्फर्म कर दें.

- डिटेल्स वेरिफाई होने के बाद आपकी E-mail ID और मोबाइल नंबर पर आधार लिंकिंग का मैसेज आ जाएगा.

Next Story