राष्ट्रीय

Credit Card News: क्रेडिट कार्ड में एक SMS से लुट जाएगा अकाउंट का सारा पैसा

Credit Card News: क्रेडिट कार्ड में एक SMS से लुट जाएगा अकाउंट का सारा पैसा
x
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल देश के लाखो-करोड़ो के द्वारा उठाया जा रहा है.

Credit Card Latest News: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल देश के लाखो-करोड़ो के द्वारा उठाया जा रहा है. क्रेडिट कार्ड के नाम से इन दिनों तेजी से फ्रॉड होते देखा जा रहा है. क्रेडिट कार्ड के नाम से आ रहा SMS में बताया जाता है की कार्ड में 50000 रूपए का क्रेडिट बचा है. ऐसे में कहा जाता है की अगर आप बैलन्स जमा नहीं करते है तो आपके क्रेडिट में भारी गिरावट आ जाएगी.

बिल्कुल भी न करे क्लिक

अगर आपके पास ऐसा लिंक आये तो उसे भूलकर भी क्लिक न करे. नहीं तो आप फ्रॉड का शिकार हो जायेंगे. ज्यादातर लोगो के पास ऐसे फ्रॉड मैसेज आते रहते है.

Credit Card Fraud Se Kaise Bache

- अगर आपको कोई मैसेज या कॉल आए जिसमें आपके क्रेडिट कार्ड बकाया की बात हो, तो सबसे पहले उसमें दिया गया क्रेडिट कार्ड नंबर चेक करें. अगर नंबर आपका नहीं है, तो तुरंत समझ जाइए कि ये फ्रॉड है.

- अपने बैंक की वेबसाइट या ऐप पर जाकर अपना क्रेडिट कार्ड बकाया चेक करें. बैंक आपको अपने बकाया के बारे में ईमेल या एसएमएस भी भेज सकता है.

- किसी भी लिंक पर क्लिक न करें या किसी भी ओटीटी को साझा न करें, भले ही वह किसी बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी से आए हो.

- अगर कोई कॉल करके आपसे क्रेडिट कार्ड बकाया जमा करने के लिए कहे, तो उसे पे करने से पहले बैंक से संपर्क करके उसकी पहचान की पुष्टि कर लें.

Next Story