राष्ट्रीय

कोरोना की नई रफ़्तार ने मचाया आतंक : रात में सीने में दर्द हुआ था, सुबह तक ख़राब हो गए दोनों फेफड़े, पढ़ ले नहीं रह जाएंगे अंजान

कोरोना की नई रफ़्तार ने मचाया आतंक : रात में सीने में दर्द हुआ था, सुबह तक ख़राब हो गए दोनों फेफड़े, पढ़ ले नहीं रह जाएंगे अंजान
x
कोरोना की नई रफ़्तार ने मचाया आतंक : रात में सीने में दर्द हुआ था, सुबह तक ख़राब हो गए दोनों फेफड़े, पढ़ ले नहीं रह जाएंगे अंजान   जयपुर : देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के नए स्टेन ने अब आतंक मचाना शुरू कर दिया है. पिछले साल की अपेक्षा अब कोरोना की दूसरी स्टेन और ज्यादा घातक बनती जा रहे है. बता दे की नया स्टेन ने अपना रूप भी बदलना शुरू कर दिया है. और ये पहले की अपेक्षा रूप बदलकर लोगो में प्रहार कर रहा है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा से आया है. जहां पर एक 32 साल की महिला के दोनों फेफड़े सुबह होते ही ख़राब हो गए. 

कोरोना की नई रफ़्तार ने मचाया आतंक : रात में सीने में दर्द हुआ था, सुबह तक ख़राब हो गए दोनों फेफड़े, पढ़ ले नहीं रह जाएंगे अंजान

जयपुर : देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन ने अब आतंक मचाना शुरू कर दिया है. पिछले साल की अपेक्षा अब कोरोना की दूसरी स्ट्रेन और ज्यादा घातक बनती जा रहे है. बता दे की नया स्टेन ने अपना रूप भी बदलना शुरू कर दिया है. और ये पहले की अपेक्षा रूप बदलकर लोगो में प्रहार कर रहा है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के कोटा से आया है. जहां पर एक 32 साल की महिला के दोनों फेफड़े सुबह होते ही ख़राब हो गए.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के कोटा में रहने वाली महिला की तबियत अचानक बिगड़ी थी. इसके बाद उसने अपनी जाँच 9 अप्रैल को कराया। जाँच में उसके दोनों फेफड़े अच्छे पाए गए. इसके बाद वो अपने घर चली गई. ऑक्सीजन लेवल और बीपी भी ठीक था. इसके बाद फिर 12 अप्रैल को उसे घबराहट होने लगीं थी. साँस लेने में दिक्कत भी होने लगी. महिला ने एक्सरे कराया तो ऑक्सीजन लेवल (Oxygen level) 94 पाया गया. उसी रात फिर जब उसने CT स्केन कराया तो पाया की उसके दोनों फेफड़े 80 प्रतिशत से ज्यादा ख़राब हो चुके है.

इंदौर के डॉक्टर से ली गई सलाह

जयपुर के डॉक्टर इस तरह का केस देख घबरा गए और इसके बाद इंदौर के डॉक्टर से सलाह ली गई तो इंदौर के डॉक्टर ने बताया की इस तरह का संक्रमण अब तेजी से युवाओ में फ़ैल रहा है. दुःख की बात यह है की इस बार कोरोना के लक्षण समझ नहीं आ रहे है. डॉक्टर ने कहा की ये कोरोना का नया स्ट्रेन (Corona New Strain) है,जिसके चलते महिला का ये हाल हुआ है.

LIC के 1 लाख कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने दी सौगात, सप्ताह में केवल 5 दिन काम, सैलेरी में 16 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

ये है नए लक्षण

डॉक्टर ने बताया की कोरोना का नया स्ट्रेन (Corona New Strain) में मरीजों की हालत अजीब हो जाती है. ऐसे में मरीजों को तुरंत जांच करानी चाहिए। डॉक्टर ने कहा की हल्की से लापरवाही आपकी जान ले सकती है. यही नहीं डॉक्टर ने बताया की नए स्ट्रेन में मरीज की जुबान सफ़ेद हो जाती है. जीभ के ऊपर धब्बे पड़ने लगते है. साथ ही मुँह के अंदर लार बनना बंद हो जाता है. जिसमे धीरे-धीरे मरीज को खाना-खाने में दिक्कत होनी लगती है.

Next Story