राष्ट्रीय

Corona Virus : Work From Home में डेली यूज़र्स को ही मिलेगा 5जीबी डेटा फ्री

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:16 AM GMT
Corona Virus : Work From Home में डेली यूज़र्स को ही मिलेगा 5जीबी डेटा फ्री
x
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से काफी कंपनियों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रहे हैं

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से काफी कंपनियों के कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रहे हैं. ऐसे में तमाम टेलीकॉम कंपनियां नए यूज़र्स को अपनी तरफ खींचने के लिए तरह-तरह के डेटा प्लान ऑफर (Data Offer) कर रही हैं. लेकिन बीएसएनएल फ्री-ऑफ-कास्ट डेटा प्लान लेकर आया है. इसके कनेक्शन के लिए यूज़र्स को एक रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा. खास बात है कि यह प्लान अंडमान निकोबार समेत देश के सभी सर्किल में लागू है. लेकिन बीएसएनएल के इस प्लान का फायदा मौजूदा लैंडलाइन वाले ब्रॉडबैंड यूज़र्स को ही मिलेगा. इस प्लान में 10Mbps की स्पीड से 5जीबी डेटा फ्री मिलेगा. इसके बाद 1Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. नहीं देना होगा कोई मंथली डिपॉज़िट इसके लिए किसी भी तरह का कोई मंथली डिपॉज़िट नहीं देना होगा और न ही कोई इन्सटॉलेशन चार्ज देने की जरूरत होगी. बाकी सब्सक्राइबर्स को उनके प्लान के हिसाब से ही वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह प्लान केवल डेटा ऑफर करता है इसमें कॉलिंग की सुविधा शामिल नहीं है.

बाकी कंपनियों के ऑफर्स कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सामने आई स्थिति को देखने हुए बाकी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स भी वर्क फ्रॉम होम करने और यूजर्स से घर पर रहने को कह रहे हैं और इसे बढ़ावा दे रहे हैं. ACT Fibernet और Airtel Xstream Fibre की ओर से भी नए सब्सक्राइबर्स को लुभाने के लिए प्लांस में कुछ बदलाव किए गए हैं. Airtel Xstream Fibre नए सब्सक्राइबर्स से कोई इंस्टॉलेशन चार्ज या सिक्योरिटी डिपॉजिट नहीं करवा रहा है. वहीं, ACT Fibernet की ओर से स्पीड 300Mbps तक बढ़ा दी गई है और 31 मार्च, 2020 तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story