राष्ट्रीय

कोरोना को लेकर केंद्र की चेतावनी / बद से बदतर हो रहें देश भर में हालात, लापरवाही छोड़कर और अधिक सतर्क रहने की जरूरत

कोरोना को लेकर केंद्र की चेतावनी / बद से बदतर हो रहें देश भर में हालात, लापरवाही छोड़कर और अधिक सतर्क रहने की जरूरत
x
इस साल की शुरुआत में माना जा रहा था कि कोरोना से राहत मिल सकती है. लेकिन अब स्थिति और भी अधिक खराब हो रही है. कोरोना की दूसरी लहर देश भर में तेजी से फ़ैल रही है. महाराष्ट्र में हालात और भी अधिक ख़राब हो रहें हैं. केंद्र सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर चिंता जाहिर की है.

इस साल की शुरुआत में माना जा रहा था कि कोरोना से राहत मिल सकती है. लेकिन अब स्थिति और भी अधिक खराब हो रही है. कोरोना की दूसरी लहर देश भर में तेजी से फ़ैल रही है. महाराष्ट्र में हालात और भी अधिक ख़राब हो रहें हैं. केंद्र सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर चिंता जाहिर की है.

इसके साथ ही केंद्र ने चेतावनी भी जाहिर की है. केंद्र का कहना है कि कोरोना के चलते अब देश भर में हालात बद से बदतर हो रहें हैं. अब लोगों को लापरवाही छोड़कर और भी अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.

ये जिले सबसे अधिक संक्रमित

सरकार ने बताया कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 में से 8 जिले महाराष्ट्र से हैं और दिल्ली भी एक जिले के रूप में इस सूची में शामिल है. हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने बताया कि जिन 10 जिलों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, उनमें पुणे (59,475), मुंबई (46,248), नागपुर (45,322), ठाणे (35,264), नासिक (26,553), औरंगाबाद (21,282), बेंगलुरु नगरीय (16,259), नांदेड़ (15,171), दिल्ली (8,032) और अहमदनगर (7,952) शामिल हैं. उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से दिल्ली में कई जिले हैं, लेकिन इसे एक जिले के रूप में लिया गया है.

अब तक 1.21 करोड़ लोग संक्रमित

देश में बीते 24 घंटे में 53,125 नए केस आए, 41,217 मरीज ठीक हुए और 355 की मौत हो गई. देश में अब तक करीब 1.21 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. करीब 1.14 करोड़ ठीक हो चुके हैं. 1.62 लाख ने जान गंवाई है, 5.49 लाख का इलाज चल रहा है. ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं.

Next Story