
CAT Exam 2022: IIM CAT Mock Test जारी, जानें टेस्ट का पैटर्न

CAT Exam 2022: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बैंगलोर ने कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट 2022 के लिए मॉक टेस्ट जारी किया है। वहीं कम दृष्टि वाले और अन्य पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए विशेष कैट मॉक टेस्ट जारी भी किया गया है। आईआईएम के अनुसार रजिस्टर्ड उम्मीदवार आईआईएम कैट की ऑफिशियल वेबसाइट पर मॉक टेस्ट दे सकते हैं। कैट मॉक टेस्ट पूरी तरह फ्री है। कैट 2022 परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर को होना है जिसकी तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को अवसर देते हुए कैट मॉक टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।
कैट मॉक टेस्ट से उत्तर लिखने का आईडिया मिलता है
CAT Mock Test 2022: कैट मॉक टेस्ट में कैट के पिछले सालों के पेपर के प्रश्न शामिल होते हैं जो अभ्यर्थियों को कैट परीक्षा में आमतौर पर पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और उत्तर लिखने का आईडिया देता है कि किस प्रकार अभ्यर्थी से इसमें सवाल पूछे जाते हैं और वह इसका उत्तर कैसे लिख सकता है। आईआईएम बैंगलोर के अनुसार रियल कैट टाइम में उम्मीदवार 40 मिनट के बाद ही अगली परीक्षा में जा सकते हैं जबकि जारी किए गए कैट मॉक टेस्ट में अलॉटेड समय के खत्म होने के पश्चात ही अभ्यर्थी अगले पार्ट में जा सकते हैं। यह कैट मॉक टेस्ट अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर आधारित कैट टेस्ट से परिचित कराने के लिए मात्र है।
इन्हें भी कैट मॉक टेस्ट की सुविधा
CAT Mock Test November 2022: कम दृष्टि वाले और अन्य पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए भी भारतीय प्रबंधन संस्थान बैंगलोर कैट मॉक टेस्ट की सुविधा प्रदान करता है। ऐसे उम्मीदवारों के लिए आईआईएम ने एक अलग लिंक बनाई है। जिसमें कम दृष्टि वाले व अन्य पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार अपनी पंसद के अनुसार लिंक का चयन कर सकते हैं। कम दृष्टि वाले अभ्यर्थी स्क्रीन के टॉप पर दिए गए आवर्धक के विकल्प का उपयोग कर सकते हैं।
कैट मॉक टेस्ट
CAT Mock Test For Free : प्रोसेस ऑफ कैट मॉस्क टेस्टः कैट ऑफिशियल मॉक टेस्ट तक पहुंचने के लिए अभ्यर्थियों को यह प्रक्रिया अपनानी होगी। सबसे पहले आईआईएम कैट की ऑफिशियल वेबसाइट आइआईएमसीएटी.एसी.इन पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर कैट 2022 मॉक टेस्ट वाले लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा। कैट मॉक टेस्ट लिंक पर क्लिक करें। तत्पश्चात लॉग इन में क्लिक करें। कैट मॉक टेस्ट से 27 नवंबर को होने वाली कैट 2022 परीक्षा में अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी। बताया गया है की कैट माक टेस्ट पूरी तरह फ्री है। जिसका लाभ परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों द्वारा कई बार लिया जा सकता है।




