राष्ट्रीय

VIDEO: हिमाचल में भारी बारिश का कहर! पिंजौर-बद्दी हाईवे पर पुल टूटा, चंडीगढ़-हरियाणा से कटा संपर्क

VIDEO: हिमाचल में भारी बारिश का कहर! पिंजौर-बद्दी हाईवे पर पुल टूटा, चंडीगढ़-हरियाणा से कटा संपर्क
x
Himachal Pradesh Baddi Main Bridge News: हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में तेज बारिश और नदी के बढ़े जलस्तर के चलते बद्दी मैन पुल धंस गया।

Himachal Pradesh Baddi Main Bridge News Today: हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में तेज बारिश और नदी के बढ़े जलस्तर के चलते बद्दी मैन पुल धंस गया।

बता दें की पिलर धंसने की वजह से बीचों-बीच से यह पुल धंस गया है। पुल धसने के कारण अब बद्दी से हरियाणा और चंडीगढ़ से संपर्क टूट गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले दो दिन से बद्दी सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो रही है जिसके चलते बालद नदी (Balad River) उफान पर है।

बालद नदी में भारी मात्रा में बारिश का पानी आने के कारण बद्दी का पुल टूट गया है। इससे इंडस्ट्रियल एरिया बद्दी का हरियाणा-चंडीगढ़ से संपर्क कट गया है। बता दें की बद्दी की ओर से नेशनल हाईवे 105 पिंजौर-बद्दी और चंडीगढ़ मार्ग की आवाजाही को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अब ट्रैफिक को लक्कड़ डीपू पुल से होते हुए बरोटीवाला की तर डायवर्ट किया गया है।


Next Story