राष्ट्रीय

BJP के पीडीपी से गठबंधन तोड़ने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान, PM मोदी पर साधा निशाना

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:24 AM IST
BJP के पीडीपी से गठबंधन तोड़ने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान, PM मोदी पर साधा निशाना
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को महबूबा मुफ्ती को बीजेपी ने बड़ा झटका दिया। पीडीपी और बीजेपी के बीच हुए गठबंधन से पार्टी ने हाथ खिंच लिया और मुफ्ती सरकार गिर गई। जिसके बात राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई। एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये अवसरवादी गठबंधन था। जिसने जम्मू-कश्मीर में आग लगाई है। जिसमें कई मासूम लोगों की जान चली गई। इसमें बहादूर जवान भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इन्होंने यूपीए की मेहनत पर पानी फेर दिया और जिसकी कीमत भारत चुका रहा है। अब राष्ट्रपति शासन में अब वहां और भी ज्यादा बर्बादी होगी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर बीजेपी के प्रभारी राममाधव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। दरअसल, बीजेपी साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से लगातार कह रही है कि वह कांग्रेस मुक्त भारत देखना चाहती है। ऐसे में चुनाव 2019 की तैयारी के लिए बीजेपी अपना नया प्रोपेगेंडा बना रही है।
Next Story