राष्ट्रीय

BPSC 170000 टीचर भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, ऐसे डाउनलोड होगा Admit Card

BPSC 170000 टीचर भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, ऐसे डाउनलोड होगा Admit Card
x
BPSC Teacher Bharti 2023 Exam Centre List, Admit Card Download Process In Hindi: बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के लाखो उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है।

BPSC Teacher Bharti 2023 Exam Centre List, Admit Card Download Process In Hindi: बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के लाखो उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बता दें की बिहार के चार जिलों में 146 केन्द्रों पर स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होगी। बिहार लोक सेवा आयोग ने इन जिलों के डीएम को स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा केंद्रों की सूची भेजी है। सही तरीके से परीक्षा को आयोजित करने को लेकर गाइडलाइन भी जारी की है।

स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी। जिसके लिए किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी होंगे, इसकी भी लिस्ट बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी की है। बिहार लोक सेवा आयोग ने जिला पदाधिकारी सह परीक्षा संयोजक, पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और पूर्णिया को निर्देश जारी किया है। बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 24, 25 एवं 26 अगस्त को दो पालियों में होनी है। बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 3.30 से 530 बजे तक आयोजित की जाएगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार लोक सेवा आयोग ने इन तिथियों को आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए डीएम की ओर से उपलब्ध कराई गई सूची में से केंद्रों का चयन कर परीक्षार्थियों की संख्या भी आवंटित कर दी है। परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी केंद्रों के कमरों में मोबाइल जैमर, CCTV Camera तथा बायोमैट्रिक का कार्य किया जाना है। डीएम को निर्देश दिया गया है कि इसके सफल क्रियान्वयन को लेकर निर्वाध बिजली आपूर्ति तथा कक्ष में रोशनी की पूर्ण व्यवस्था की जाए।

BPSC Teacher Bharti 2023 Admit Card

अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने से पूर्व अद्यतन पासपोर्ट साईज फोटाग्राफ (25 kb) अपने Dashboard में Login के उपरांत अपलोड करेंगे एवं उसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा।

डाउनलोड किये गये e- Admit Card में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केन्द्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केन्द्र कोड ( Centre Code) एवं जिला का नाम अंकित रहेगा।

सभी अभ्यर्थी प्रति पाली प्रवेश-पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केन्द्र ले जाना सुनिश्चित करेंगे एवं परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द कराना सुनिश्चित करेंगे ।

परीक्षा केन्द्र कोड के संबंध में विस्तृत में विस्तृत जानकारी दिनांक- 21.08.2023 से उपलब्ध करायी जायेगी ।

दिनांक 10.08.2023 से परीक्षा के 4 दिन पूर्व तक अर्थात दिनांक- 20.08.2023 तक प्रवेश पत्र निश्चित रूप से डाउनलोड कर लेंगे ।

अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी अर्थात 1 घंटा पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जायेगा।

परीक्षा अवधि की समाप्ति के पश्चात् Used OMR Answer Sheet को सील बंद कराने के पश्चात् ही परीक्षा कक्ष छोड़ेगें ।

उक्त विज्ञापन की कंडिका-6 चयन प्रक्रिया- (i) लिखित परीक्षा के विभिन्न कोटि के उम्मीदवारों के लिए अर्हतांक के संबंध में उल्लेखित किया गया है कि - "कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के संकल्प ज्ञापांक संख्या-2374, दिनांक 16.07.2007 एवं पत्रांक 6706, दिनांक 01.10.2008 के अनुसार लिखित परीक्षा में शामिल सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40%, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34% एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिलाओं तथा निःशक्त दिव्यांग उम्मीदवारों को 32% न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करना अनिवार्य होगा, अन्यथा वे परीक्षा से बाहर हो जायेंगे" के साथ निम्नलिखित संशोधन "परन्तु कुल रिक्तियों अथवा कुल अभ्यर्थी दोनों में से जिसकी संख्या कम हो उसके कम से कम 75% तक (निम्नतर पूर्णांक में) अनुशंसा भेजने हेतु आवश्यकतानुसार उक्त अर्हतांक अभ्यर्थी हित में इस हद तक शिथिल रहेगा" को सम्मिलित किया जाता है। पूर्व में दिनांक 30.05.2023 को प्रकाशित विज्ञापन को इस हद तक - संशोधित समझा जाय, अन्य शेष शर्ते यथावत रहेगी।

Next Story