राष्ट्रीय

Indian Railways: महानगरों को जोड़ने वाली इन 5 एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर बड़ी अपडेट, जानिए

Indian Railways
x

Indian Railways

देश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। नॉन इंटरलॉकिंग के चलते इन 5 एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किये गए हैं।

Indian Railways Latest Update: देश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल (North Central Railway, Jhansi Division) के वीरांगना लक्ष्मीबाई -कानपुर सिंगल लाइन रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य के तहत पामा-रसूलपुर, गोमामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के चलते कुछ गाड़ियों को परवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

मार्ग परिवर्तन

अपने प्रारंभिक स्टेशन से 9 एवं 12 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 16093 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस एवं 11 एवं 14 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 16094 लखनऊ जंक्शन-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस तथा 1, 3, 07, 08, 10 एवं 14 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12511 गोरखपुर- कोचुवेली राप्तीसागर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई- ग्वालियर-आगरा कैंट-टुंडला-इटावा कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।

इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से 4 एवं 11 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 12521 बरौनी- एर्नाकुलम राप्तीसागर एक्सप्रेस तथा 07 एवं 09 जुलाई को प्रस्थान करने वाली 05303 गोरखपुर- एर्नाकुलम एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिण्ड ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर गंतव्य को जाएगी।

Next Story