राष्ट्रीय

21मई की बड़ी खबरें: देश के तीन अलग हिस्सों में बड़े हादसे घटित हुए है

21मई की बड़ी खबरें: देश के तीन अलग हिस्सों में बड़े हादसे घटित हुए है
x
आज की बड़ी ख़बरें: देश के अलग-अलग तीन हिस्सों में 3 बड़ी घटनाएं सामने आई हैं.

21 मई की ताजा खबरें: शुक्रवार और शनिवार का दिन देश के लिए बड़ा कष्टदायी रहा, देश के तीन अलग-अलग हिस्सों में बड़ी घटनाएं घटित हुईं। बिहार में बिजली गिरने से 33 लोगों की मौत हो जबकि गुजरात में ट्रक और कार की टक्कर से 6 लोग जिंदा जल गए, तो वहीं जम्मू कश्मीर टनल हादसे में कई मजदूर मलबे में दबकर मर गए. तीनों घटनाओं के बारे में ब्रीफ में समझते हैं.

1. बिहार में बिजली गिरने से 33 लोगों की मौत


बिहार के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने से 33 लोगों की जान चली गई है. 16 ज़िलों में 33 लोगों की मौत हुई है. बिहार और असम समेत पूर्वी राज्यों में ताबड़तोड़ बारिश और आंधी चल रही है.असम में भी बारिश के चलते अलग-अलग क्षेत्रों में 15 लोगों की जान जा चुकी है, कर्नाटक में बारिश के चलते अबतक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. लाखों लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं और बेघर हो चुके हैं.


2. जम्मू कश्मीर टनल हादसा


गुरुवार को जम्मू कश्मीर में निर्माणाधीन टनल के ढहने से कई मजदूर मलबे में दब गए थे, रेस्क्यू अभियान चल रहा था तभी 20 मई को टनल का दूसरा हिस्सा भी लैंडस्लाइड की वजह से ढह गया. रेस्क्यू में लगी मशीनें भी उसी मलबे में दब गईं. रामबन जिले में रामसु के बीच नेशनल हाइवे में टनल बनाने का काम चल रहा था, तभी भूस्खलन के चलते टनल का एक हिस्सा खसक गया. जिसमे 12 मजदूर दब गए. अबतक 2 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 8 अभी तक उस मलबे में फंसे हैं. वहीं 2 लोगों को ही बाहर निकाला जा सका है.

3. गुजरात के मोडासा में 6 लोग जिन्दा जलकर मर गए


गुजरात में मोडासा जिले के आलमपुर गांव के पास21 मई की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां दो ट्रक और एक कार के बीच टक्कर हो गई., जिससे तीनों वाहनों में आग लग गई, तीनों वाहनों के अंदर 6 लोग फंसे रह गए और जिंदा जल गए। इस घटना में ट्रक का क्लीनर, दूसरे ट्रक का ड्रायवर व क्लीनर व कार में सवार तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं एक कार ड्रावइर कूदकर अपनी जान बचा ली है।

Next Story