राष्ट्रीय

Big News: 5 जिलों के कलेक्टर का रातोरात हुआ तबादला, SP की भी हुई Posting, फटाफट चेक करे आपके एरिया में कौन आया?

Big News: 5 जिलों के कलेक्टर का रातोरात हुआ तबादला, SP की भी हुई Posting, फटाफट चेक करे आपके एरिया में कौन आया?
x
CG Collector Transfer 2023: राज्य सरकार ने एक बार फिर अधिकारियों का तबादला किया है.

CG Collector Transfer 2023: इन दिनों देश के कई राज्यों में सरकार के द्वारा तबादला किया जा रहा है. बताते चले की कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है. ऐसे में अब अधिकारियो कर्मचारियों के तबादले शुरू कर दिए गए है. हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ की. आपको बता दे की २०२३ में छत्तीसगढ़ में विधासभा चुनाव होने जा रहे है.

छत्तीसगढ़ में लम्बे समय से अधिकारियो का तबादला किया जा रहा है. ऐसे में चौतरफा ट्रांसफर का सिलसिला जारी है. कलेक्टर से लेकर जनपद सीईओ तक के तबादले किये जा रहे है.

ऐसे राज्य सरकार ने एक बार फिर अधिकारियों का तबादला किया है। छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) ने कई जिलों के कलेक्टर को बदला है.

वहीं भारतीय पुलिस सेवा के 7 अधिकारियो व राज्य पुलिस सेवा के 1 आधिकारी का प्रभार बदला है। ऐसे में राजनांदगांव समेत 6 जिलों के पुलिस अधिक्षक बदले गये। आइये जाने किसे कहां भेजा गया।

जाने किसे कहां भेजा गया

-जानकारी के अनुसार श्रीमती पारूल माथुर को उप पलिस महानिरीक्षक एसीबी मुख्यालय रायपुर बना दिया गया है।

-अभिषेक मीणा को पुलिस आधीक्षक जिला राजनांदगांव, सदानंद कुमार को एसपी रायगढ़ बनाया गया है।

-इसी तरह संतोष कुमार सिंह को एसपी बिलासपुर, उद्दयदी उदय किरण को एसपी कोरबा, पुष्कर शर्मा को एसपी नारायणपुर बनाया गया है।

-वहीं योगेश कमार पटेल को एसपी गौरेला पेड्रा मरवाही तथा प्रफुल्ल ठाकुर को पुलिस आधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है।

आईएएस अधिकारियो की जारी हुई लिस्ट देखें








Next Story