राष्ट्रीय

PM मोदी का बड़ा ऐलान, देश के संग्रहालयों का पर्यटक फ्री में कर सकेगे दीदार

Central Government Job
x
आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahautsav) पर पीएम मोदी ने ऐलान किए है कि देश के म्यूजियम एवं संग्रहालयों में पर्यटको को निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा

Azadi Ka Amrit Mahautsav: देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर केन्द्र और राज्य की सरकार इस वर्ष को आजादी के अमृत महोत्सव पर्व के रूप में मना रही है। तो वही इस पर्व के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पर्यटकों के लिए बड़ी सौगात दी है।

15 अगस्त तक मिलेगा फ्री में प्रवेश

खबरो के तहत पीएम मोदी ने ऐलान किए है कि देश के म्यूजियम एवं संग्रहालयों में पर्यटको को फ्री में प्रवेश दिया जाएगा। जिससे वे देश की इन धरोहरों का दीदार कर सकें। सरकार के द्वारा लिए गए निणर्य के तहत 15 अगस्त तक पर्यटकों को देश के म्यूजियम एवं संग्रहालयों में फ्री प्रवेश दिया जाएगा।

हर घर में लगाए तिरंगा

पीएम मोदी ने मन की बात में करते हुए कंहा है कि आज आजादी का अमृत महोत्सव देश मना रहा है। इसमें सभी देशवासी हिस्से दार बने और अपने घरों में तिरंगा लहराए। तो वही मोदी सरकार की ओर से भारतीय पुरातत्वं सर्वेक्षण ने सभी स्मारकों एंव संग्रहालयों को दर्शनों के लिए 15 अगस्त तक निःशुल्क प्रवेश कर दिया है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story