राष्ट्रीय

IAS Transfer Latest Update 2023: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IAS सहित कई अन्य अधिकारियों के हुए ताबड़तोड़ तबादले, जानें अपने जिले का हाल

transfer 2023
x

transfer 2023 

Assam IAS Transfer List 2023: असम राज्य में आईएएस-आईपीएस सहित बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है

असम। राज्य सरकार के द्वारा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है और आईएएस-आईपीएस सहित अन्य अधिकारियों के तबादले कर दिए गए है। राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा तबादला सूची जारी करते हुए अधिकारियों के नवीन पदस्थापना के आदेश जारी किए गए है।

22 अधिकारियों का हुआ तबादला

जो सूची जारी की गई है उसके तहत 7 आईएएस अधिकारी एवं 2 आईपीएस अधिकारी तथा 13 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का टांसर्फर किया गया है। अधिकारी स्तर पर हुए इस व्यापक फेरबदल से राज्य के अफसरों में चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार अभी और बदलांव कर सकती है। ऐसे में अन्य अधिकारियों को भी दूसरे स्थानो पर कूच करना पड़ सकता है।

इन अधिकारियों के हुए तबादलें

  • जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। उसमें आईएएस नारायण कुंवर को सचिव स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
  • आईएएस पवार नरसिंह संभाजी को सचिव वित्त विभाग सौंपा गया है।
  • आईएएस स्वप्निल पॉल को मिशन डायरेक्टर अमृत मिशन असम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही उन्हें उपायुक्त तिनसुकिया नियुक्त किया गया है।
  • आईएएस गायत्री देवी दास ह्यालिंगे को उप सचिव वित्त विभाग नियुक्त किया गया है।
  • आईएएस अधिकारी राहुल कुमार गुप्ता को एडीसी तिताबोर सबडिवीजन नियुक्त किया गया है।
  • आईएएस राहुल सुरेश को उपसचिव सामान्य प्रशासन विभाग नियुक्त किया गया है।
  • आईएएस जय शिवानी को एडीसी विश्वनाथ सबडिवीजन नियुक्त किया गया है।
  • आईपीएस शिलादित्य चेतिया को सचिव, गृह और राजनीतिक विभाग नियुक्त किया गया है।
  • आईपीएस गौरव उपाध्याय को प्रोजेक्ट डायरेक्टर वर्ल्ड बैंक और एएसडीएमए नियुक्त किया गया है।
  • इसके अलावा राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी प्रणव कुमार शर्मा, असीम कुमार भट्टाचार्य, पल्लवी पुखम, बरकाकाती शर्मा, सीमंता कुमार दास सहित अन्य को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है।
Next Story