
भाभी-देवर में थे अवैध संबंध, भाभी ने देवर से कहा-अपने भाई को ठिकाने लगा दो 'इतना सुनते ही देवर ने...

Introduction: अक्सर जिस्म की हवस और झूठे प्यार की वजह से लोग अपनों को धोखा देने में कतई संकोच नहीं करते है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान से आया है जो आपको सोचने में मजबूर कर देगा।
राजस्थान (Rajasthan) : एक मामला राजस्थान से आया है जहां पर एक भाई ने अपने ही बड़े भाई की चाकू से गर्दन काटकर निर्दयता से हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक मामला राजस्थान के झालावाड़ जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र के सरखंडिया का है. जहा पर देवर और भाभी के अवैध सम्बन्ध के चलते देवर ने अपने ही भाई की हत्या कर दी.

ये है मामला
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी राजीव परिहार ने बताया की खुलासा में पाया गया की देवर संजय का अपनी ही भाभी से अवैध संबंध था. इस बात की जानकारी पहले महिला के पति बलराम को नहीं थी. मामले का खुलासा करते हुए हत्यारे देवर ने बताया की उसका भाई मेरे और भाभी के बीच रोड़ा बन रहा था.
हर जगह रोड़ा बनने के कारण भाभी ने मुझे भाई को ठिकाने लगाने को कहा और इसके बाद वो मायके चली गई. कई दिन मौका तलाशने के बाद एक दिन भाई मेरे साथ जंगल के पास गए. जहां मैंने चाकू निकालकर भाई की निर्दयता से हत्या कर दी.
मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने हत्यारे संजय को गिरफ्तार कर लिया। फिर मायके गई भाभी को हत्या की मास्टरमाइंड मानकर गिरफ्तार किया गया. इस केस में मृतक की पत्नी की भूमिका अहम् रही है.




