राष्ट्रीय

रेपिस्ट को विदेश से खींचकर भारत ले आई थी ये IPS, खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं

IPS Merin Joseph
x

IPS Merin Joseph

IPS मेरिन जोसेफ को लेडी सिंघम के तौर पर जाना जाता है. नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को विदेश से खींचकर भारत लाने के बाद वे सुर्ख़ियों में आ गई थी.

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) मेरिन जोसेफ (Merin Joseph) कोई नया नाम नहीं है. यह ऐसा नाम है जिसे सुनकर अपराधियों में खौफ मच जाता है. इसलिए इन्हे लेडी सिंघम भी कहा जाता है. मेरिन जोसेफ वर्तमान में केरल राज्य के कोल्लम जिले में सिटी पुलिस कमिश्नर के पद पर पदस्थ हैं. 32 वर्षीय जोसेफ हमेशा से ही लाइमलाइट पर हैं, जिसमें मुख्य वजह है उनकी कार्यप्रणाली. नाबालिग से रेप करने वाले आरोपी को विदेश से घसीटकर भारत लाने के बाद वे सुर्ख़ियों में आ गई थी. पहले जानिए कौन हैं आईपीएस मेरिन जोसेफ...

Who is IPS Merin Joseph

20 अप्रैल 1990 को केरल के त्रिवेंद्रम में जन्मीं मेरिन जोसेफ (Merin Joseph DOB) भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की अफसर हैं. हांलाकि उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था, इस वजह से उनकी शिक्षा दिल्ली में हुई थी. वर्तमान में वे केरल राज्य के कोल्लम जिले में सिटी पुलिस कमिश्नर के पद पर पदस्थ हैं. अपनी कार्यशैली के चलते उन्हें लेडी सिंघम (Lady Singham Merin Joseph) के नाम से भी सम्बोधित किया जाता है.


Lady Singham Merin Joseph


बचपन से ही IPS बनना चाहती थी

छोटी सी उम्र से ही पुलिस में अफसर बनकर सेवा करने की चाह रखने वाली मेरिन जोसेफ ने UPSC परीक्षा में 188वीं रैंक हासिल की और 2012 में आईपीएस बनीं. उनके सामने IAS बनने का भी विकल्प था, लेकिन उन्होंने पुलिस सेवा को ही प्राथमिकता दी.


केरल के मनोचिकित्सक डॉ क्रिस अब्राहम से शादी की


मेरिन Y20 Summit के लिए भारतीय प्रतिनिधियों का नेतृत्व करने वाले लोगों की सूची में सबसे कम उम्र की अधिकारी बनीं. उन्होंने केरल के मनोचिकित्सक डॉ क्रिस अब्राहम से शादी की.

कैसे आईं सुर्ख़ियों में

मेरिन जोसेफ सबसे कम उम्र में Y20 समिट के लिए भारतीय प्रतिनिधियों का नेतृत्व करने वाले अफसरों में नाम आने के बाद वे एक रेपिस्ट को सऊदी अरब से खींचकर भारत लाने के मामले में काफी चर्चित हुई थी.


आईपीएस मेरिन जोसेफ

2019 में, कोल्लम पुलिस आयुक्त और आईपीएस अधिकारी मेरिन जोसेफ एक बाल-बलात्कार के आरोपी को पकड़ने के लिए सऊदी अरब के लिए रवाना हुई, जो केरल से भागकर सऊदी अरब के रियाद चला गया था. चाइल्ड रेप का यह मामला 2017 का है, जब केरल के कोल्लम के रहने वाले 38 वर्षीय आरोपी सुनील कुमार भद्रन ने 2017 में 13 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया था. उसने अपने दोस्त की भतीजी लड़की से तीन महीने तक बलात्कार किया था.


रेपिस्ट को सऊदी अरब से खींचकर भारत लाने के मामले में काफी चर्चित हुई थी.


खूबसूरती में एक्ट्रेस को मात दे दें

इन सबके अलावा मेरिन जोसेफ देश की सबसे खूबसूरत महिला IPS के तौर पर भी जाना जाता है. उनकी खूबसूरती की आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पानी हैं. सोशल मीडिया में जोसेफ की गजब की फैन फॉलोविंग है. साथ ही उन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं.

Next Story