
Bada Business वाले Vivek Bindra कोर्ट के अंदर वीडियो बना रहे थे, पुलिस ने अरेस्ट कर लिया

Vivek Bindra was making video inside the court: आपने Bada Business वाले डॉ विवेक बिंद्रा (Dr Vivek Bindra) को सुना होगा, सुना नहीं भी होगा तो जानते जरूर होंगे। पढ़े-लिखे समझदार व्यक्ति मालूम होते हैं और लोगों को बिज़नेस करने का तरीका सिखाते हैं. इसके अलावा इन्हे बिज़नेस का बहुत ज्ञान है. लेकिन ज्ञानी आदमी भी कभी कभी अज्ञानता का परिचय दे देता है. इसका उदाहरण खुद विवेक बिंद्रा हैं.
मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनपर कोर्ट की अवमानना का आरोप है. आरोप है कि बिंद्रा कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपने फोन से वीडियो बना रहे थे. इतने में जज की उनपर नज़र पड़ी और जज ने पुलिस को तुरंत विवेक बिंद्रा को अरेस्ट करने और मोबाइल जब्त करने का निर्देश दिया।
विवेक बिंद्रा कोर्ट में वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे
लोगों को यह बात तो मालूम ही होती है कि कोर्ट के अंदर आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकते, न फोटो खींच सकते हैं, न वीडियो बना सकते हैं और ना ही फोन को देख सकते हैं. कोर्ट के अंदर जाने के बाद मोबाइल या तो साइलेंट होना चाहिए या बंद. सुनवाई के दौरान अगर फोन की रिंग तो छोड़िये स्क्रीन भी ऑन हुई तो जज तुरंत अंदर डलवा देते हैं या तो फटकार लगा ही देते हैं. मगर डॉ बिंद्रा अलग ही खुमारी में थे. सुनवाई के दौरान मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे.
विवेक बिंद्रा कोर्ट क्यों गए?
दरअसल विवेक बिंद्रा और उनकी पत्नी गीतिका बिंद्रा के बीच सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. दोनों ने आपसी विवाद को निपटाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. गीतिका बिंद्रा का आरोप है कि उनको डॉ बिंद्रा से जान का खतरा है. इस केस की सुनवाई फरीदाबाद की अदालत(Faridabad Court) के अंदर चल रही थी. इस दौरान विवेक बिंद्रा अपने फोन से वीडियो बना रहे थे.
उनकी पत्नी के वकील ने जज से इसकी शिकायत की, जज ने पहले बिंद्रा को फटकार लगाई और पुलिस को उन्हें अरेस्ट करने और मोबाइल जब्त कर कोर्ट से जुड़े वीडियो और फोटो को डिलीट करने का निर्देश दिया।जबतक पुलिस विवेक बिंद्रा तक पहुंची तबतक उन्होंने वीडियो डिलीट कर दिया मगर फोटो नहीं डिलीट कर पाए. बाद में पुलिस उन्हें सेंट्रल थाने ले गई, जहां कुछ देर बाद उन्हें जाने दिया गया.