राष्ट्रीय

AU Admissions 2022-23: इलाहबाद यूनिवर्सिटी में UG के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू होने वाली है

AU Admissions 2022-23: इलाहबाद यूनिवर्सिटी में UG के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू होने वाली है
x
AU Admissions 2022-23: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University), एकेडमिक सेशन 2022-23 के UG प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने वाली है

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौजूद अलाहाबाद यूनिवर्सिटी (Allahabad University) में जल्द UG के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू होने वाली है. ये एडमिशन एकेडमिक सेशन 2022-23 के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लोए होंगे। AU में सिर्फ उन्ही लोगों को एडमिशन मिलेगा जिन्होंने पहले CUET UG 2022 की परीक्षा पास की है. जिन्होंने इस परीक्षा को पास किया है वो अब अलाहाबाद यूनिवरिस्टी के पोरल में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

Allahabad University PG Admission 2022-23: AU द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि, यूनिवर्सिटी उन सभी कैंडिडेट्स की NTA की CUET UG 2022 स्कोर शीट मिलने पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस प्रारम्भ करेगा, जिन स्टूडेंट्स ने Allahabad University में एडमिशन का विकल्प चुना है।

Allahabad University UG Admission Date: अलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा सितंबर 2022 के आखिरी हफ्ते में UG प्रवेश 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकता है. हालांकि AU UG Admissions 2022-23 की डेट अभी सामने नहीं आई है। विश्वविद्यालय 8 तरह के UG प्रोग्राम्स में CUET UG 2022 परीक्षा पास कर चुके कैंडिडेट्स को ही एडमिशन दे रहा है. बिना इस टेस्ट को दिए किसी भी प्रकार के आवेदन को स्वीकृत नहीं किया जाएगा

AU UG Courses 2022

Allahabad University UG Courses: विश्वविद्यालय में आठ ग्रेजुएट कोर्सेस में CUET UG 2022 के पास हो चुके कैंडिडेट्स को एडमिशन दे रहा है। जिसमे BA, BSC (Maths), BSC (Bio), BSC (Family & Community Science) / Home Science ,Bcom , बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स और BA LLB जैसे सब्जेक्ट्स हैं।

जैसा की बताया गया है कि AU UG Admissions 2022-23 सितम्बर के आखिरी सप्ताह में जारी होंगे। जब एडमिशन की डेट आएगी तो हम आपको अपडेट कर देंगे

Next Story