
असदुद्दीन ओवैसी के पूर्वज हिन्दू थे! प्रिंस तुसी ने बताया तुलसीराम का पड़पोता, सबूत भी दिए

Asaduddin Owaisi ancestors: हैदराबाद के सांसद (Hyderabad MP) और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM President Asaduddin Owaisi) और भाई अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) जो की विधायक हैं हमेशा से खुद को मुस्लिमों का हितैषी साबित करने के लिए प्रयासरत रहते हैं. और समय-समय पर रैलियों, व डिबेट में अपने भड़काऊ बयान के लिए दोनों भाई जाने जाते हैं। हाल ही में मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के पड़पोते (Great-grandson of Mughal Emperor Bahadur Shah Zafar) याकूब हबीबुद्दीन तुसी उर्फ प्रिंस तुसी (Yakub Habibuddin Tusi alias Prince Tusi) ने असदुद्दीन ओवैसी को तुलसीराम का पड़पोता बताया है। इसके साथ ही सबूत के तौर पर ओवैसी की पूरी वंशावली भी बताई।
असदुद्दीन ओवैसी को लेकर मुगल वंशज प्रिंस तूसी का बड़ा बयान |
— HrH Prince Yakub Habeebuddin Tucy (@Princeofmoghals) June 3, 2022
प्रिंस तूसी ने ओवैसी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की।
मुगल वंशज ने कहा जो हैदराबाद की मस्जिदों की ठीक से रखवाली नहीं कर पा रहे वह ज्ञानवापी मामले पर मुस्लिमों को भड़का रहे हैं ओवैसी | pic.twitter.com/r0qBF7gt5l
हैदराबाद की मस्जिदों की रखवाली नहीं कर पा रहें
प्रिन्स तुसी ने कहा की ओवैसी खुद हैदराबाद की मस्जिदों (Mosques) की रखवाली नहीं कर पा रहें हैं वहीं ज्ञानवापी मामले (Gyannapi Row) में मुस्लिमों को भड़का रहें हैं। हालाँकि प्रिंस तुसी पहले भी ओवैसी को गन्दा और मूर्ख कह चुके हैं। इसके साथ ही मुस्लिमों को भड़काने के लिए उन्होंने क़ानूनी कार्यवाही की मांग भी की है।
विधायक टी राजा ने भी बताया था हिन्दू
इसके पहले 2020 में हैदराबाद के गोशामहल क्षेत्र के विधायक टी राजा सिंह (T. Raja Singh) ने भी ओवैसी के पूर्वज को हिन्दू बताते हुए वंशावली बताई थी। AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी क्षेत्रीय पार्टी के अध्यक्ष हैं। आजादी के उपरांत ओवैसी (Assaduddin Owaisi Father) के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी ने 1957 में इस पार्टी को दोबारा शुरू किया था। आजादी के पूर्व कासिम रिजवी इस पार्टी के अध्यक्ष थे जिन्हे हैदराबाद में भारत के विरुद्ध कार्यवाही में गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में इस पार्टी जिसका नाम MIM था इसकी बागडोर को कासिम रिजवी ने हैदराबाद के तत्कालीन मशहूर वकील और ओवैसी के दादा (Assaduddin Owaisi Father Grandfather) अब्दुल वहाद को सौंपकर पाकिस्तान चले गए थे।
वहीँ 1957 में पार्टी की बहाली के बाद ओवैसी के पिता सलाहुदद्दीन ओवैसी इस पार्टी के अध्यक्ष बने जिन्होंने इसके नाम में ऑल इंडिया शब्द जोड़ दिया था, कासिम रिजवी के द्वारा सौंपी गयी पार्टी की बागडोर अमानत के रूप में तब से आज तक इसी परिवार के हाथ में है जिसमे पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं और अकबरुद्दीन ओवैसी विधानसभा में पार्टी के नेता हैं. टी राजा के अनुसार सलाहुद्दीन के पिता अब्दुल वहाद हिन्दू थे। वीडियो में उन्होंने कई तथ्यों के साथ इस को कहा था।




