
Amazon Company News: ऐडटेक के बाद भारत में फूड डिलीवरी सर्विस बंद करेगी अमेजन

Amazon Company News: अमेजन कंपनी ऐडटेक के बाद अब भारत में अपना फूड डिलीवरी बिजनेस बंद करने जा रही है जिसका फैसला भी ले लिया गया है। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने फूड डिलीवरी बिजनेस को मई 2020 में प्रारंभ किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार अमेजन ने अपने रेस्टोरेंट्स पार्टनर्स से कहा कि वह 29 दिसंबर से अपनी फूड डिलीवरी सेवा को बंद कर देगा। कंपनी ने अपने रेस्टोरेंट्स पार्टनर्स को एक मेल भी भेजा गया है जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है।
अमेजन ने रेस्टोरेंट पार्टनर्स को भेजा मेल
अमेजन ने अपने रेस्टोरेंट पार्टनर्स को भेजे गए मेल में कहा है कि इस फैसले का मलब है कि इस तारीख के बाद आपको अमेजन फूड के जरिए ग्राहकों से ऑर्डर उपलब्ध नहीं होंगे। हालांकि 29 दिसंबर आखिरी तारी से पहले तक रेस्टोरेंट पार्टनर्स को ऑर्डर मिलते रहेंगे। मेल में उनके द्वारा रेस्टोरेंट पार्टनर्स से ऑर्डर्स को पूरा करते रहने की उम्मीद भी जताई गई है। कंपनी द्वारा इस दौरान रेस्टोरेंट पार्टनर्स से यह वादा भी किया गया है कि वह उनके पेमेंट्स और दूसरे कॉन्ट्रेक्चुअल ऑब्लिगेशंस को समय पर पूरा करेंगे। कंपनी किसी भी कम्प्लायंस रिलेटेड इश्यू के लिए आने वाले नए वर्ष के 31 मार्च तक सपोर्ट भी प्रोवाइड करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक रेस्टोरेंट्स के पास कंपनी के सभी टूल्स और रिपोर्ट्स का एक्सेस 31 जनवरी तक हो सकेगा।
अमेजन एकेडमी भी होगी बंद
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन द्वारा अपने फूड डिलीवरी बिजनेस को भारत में बंद करने के निर्णय के पूर्व अमेजन एकेडमी को भी बंद करने का फैसला सुनाया था। अमेजन ने 24 नवंबर को इंडिया में अपने ऑनलाइन लर्निंग वर्टिकल अमेजन एकेडमी को बंद करने का निर्णय लिया था। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा था कि अमेजन अगस्त 2023 से फेज्ड मैनर से अमेजन एकेडमी के ऑपरेशंस को बंद कर देगा, जब मौजूदा बैच अपना टेस्ट प्रिपरेशन मॉड्यूल पूरा कर लेगा। अमेजन अपने इस प्लेटफॉर्म के जरिए आईआईटी-जी और नीट जैसे एंटेंªेस एग्जाम के लिए वर्चुअल कोचिंग और टेस्ट प्रिपरेशन सेगमेंट प्रोवाइट करता है। कंपनी द्वारा अमेजन एकेडमी को वर्ष 2021 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।




