राष्ट्रीय

Black Fungus के बाद 'White Fungus' ने मचाई तबाही, किडनी, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट्स सहित इन जगह फैला रहा संक्रमण

Black Fungus के बाद White Fungus ने मचाई तबाही, किडनी, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट्स सहित इन जगह फैला रहा संक्रमण
x
Black Fungus के बाद 'White Fungus' ने मचाई तबाही, किडनी, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट्स सहित इन जगह फैला रहा संक्रमण ...पटना: देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अभी ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने तबाही मचा ही रखी थी इस बीच चौका देने वाली खबर बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से आई है. जहां पर ब्लैक फंगस (Black Fungus) से भी खतरनाक बीमारी व्हाइट फंगस (White Fungus ) ने हड़कंप मचा कर रख दिया है. जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में 4 व्हाइट फंगस (White Fungus) के मरीज मिले गई. 

Black Fungus के बाद 'White Fungus' ने मचाई तबाही, किडनी, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट्स सहित इन जगह फैला रहा संक्रमण

पटना: देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच अभी ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने तबाही मचा ही रखी थी इस बीच चौका देने वाली खबर बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से आई है. जहां पर ब्लैक फंगस (Black Fungus) से भी खतरनाक बीमारी व्हाइट फंगस (White Fungus ) ने हड़कंप मचा कर रख दिया है. जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में 4 व्हाइट फंगस (White Fungus) के मरीज मिले गई.

बहुत ज्यादा खतरनाक है व्हाइट फंगस

कोरोना संक्रमण जहां लंग्स में अटैक करता है. वही ब्लैक फंगस (Black Fungus) आँखों या शरीर के किसी अंग पर प्रहार करता है. यही इन दोनों से ज्यादा खतरनाक व्हाइट फंगस (White Fungus ) कोरोना की तरह फेफड़े को संक्रमित करता है वही शरीर के दूसरे अंग जैसे नाखून, स्किन, पेट, किडनी, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट्स और मुंह के अंदर भी संक्रमण फैल सकता है.

व्हाइट फंगस के पहला मामला

दरअसल जहा देश कोरोना और ब्लैक फंगस से जूझ रहा था. वही दूसरे तरफ पटना में आए व्हाइट फंगस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. हलाकि एंटी फंगल दवा देने से ही चारों मरीज ठीक हो गए. लेकिन 4 संक्रमितों के फेफड़े संक्रमित हो गए है.

Next Story