राष्ट्रीय

Aadhaar Card Update in Regional Language: आधार कार्ड को अपने भाषा में ऐसे करे अपडेट, जानिए!

Aadhaar Card Update in Regional Language: आधार कार्ड को अपने भाषा में ऐसे करे अपडेट, जानिए!
x
आधार कार्ड (Aadhaar Card) को आप अब घर बैठे अपने क्षेत्रीय भाषा (Aadhaar Card Update in Regional Language) में अपडेट कर सकते है.

Aadhaar Card Update in Regional Language: आधार कार्ड (Aadhaar Card) हमारे जिंदगी के लिए सबसे अहम् दस्तावेज है. आजकल सरकारी हो या प्राइवेट कॉलेज हर जगह आधार कार्ड के बिना काम नहीं होता है. बच्चो का एडमिशन हो या बैंक में हर चीज़ में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. आज हम आपको आधार कार्ड को आप अपने कैसे क्षेत्रीय भाषा में अपडेट कर सकते है इस लेख में आपको हम विस्तार से पूरी जानकारी देंगे.

Aadhaar Card Update in Regional Language

बता दे की आधार कार्ड में ज्यादातर अंग्रेजी भाषा का प्रयोग किया जाता है. ऐस में कुछ लोग इस भाषा को नहीं समझ पाते है. यदि आप भी चाहते है की आपके आधार कार्ड में आप अपनी लोकल भाषा का प्रयोग कर सके तो उसे आप आसानी से अपडेट कर सकते है वो भी घर में बैठे आसानी से . UIDAI ने आधार कार्ड को लोकल यानी क्षेत्रीय भाषा में भी अपडेट कराने की सुविधा प्रदान की है. अगर आप भी आधार कार्ड को लोकल भाषा में अपडेट करना चाहते हैं तो चलिए इस प्रोसेस के बारे में जानते हैं-

How to update Aadhaar Card Update in Regional Language

-अगर आप अपने आधार कार्ड में किसी तरह के गलती को अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें.

-इस वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपको Aadhaar Service Section अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

-यहां आपसे आपके आधार का 12 अंक का यूनिक नंबर मांगा जाएगा. इसे फिल कर दें.

-फिर आगे आपको Captcha Code फिल करना होगा. आगे आपसे कुछ डिटेल्स मांगे जाएंगे. इसे तुरंत फिल करें.

-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे फिल करें. आगे फिर Update Data Button पर क्लिक करें.

Update aadhar card details within the aadhaar online services

अब आप अपनी क्षेत्रीय भाषा (Aadhaar Card Update in Regional Language) में आधार अपडेट (Aadhaar Card Update) करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति रीजनल भाषा (Aadhaar Card Update in Regional Language) के ऑप्शन का चुनाव करें.इसके बाद आप डिटेल भरें.डिटेल भरते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि सारे डिटेल्स (Aadhaar Card Update Details) सही उच्चारण में हो. इसके बाद फिर से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Aadhaar Linked Registered Mobile Number) एक ओटीपी आएगा जिसे फिल करें. आगे Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें. आगे आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी. फीस आप नेट बैंकिंग आदि से शेयर कर सकते हैं. इसके बाद 3 हफ्ते के अंदर आपको अपडेट आधार कार्ड मिल जाएगा. इस आधार कार्ड को आप ऑनलाइन डाउनलोड (Aadhaar Card Online Download) भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप PVC आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) ऑर्डर भी कर सकते हैं.

Next Story