राष्ट्रीय

7th Pay Commission 2022: Central Employees का Modi Cabinet का तोहफा- DA/DR पर बड़ा फैसला, सैलरी में बम्पर उछाल

7th Pay Commission 2022
x

7th Pay Commission 2022

7th Pay Commission 2022: केंद्रीय कर्मचारियों का DA 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत (DA 34 per cent to 38 per cent) हो जाएगा.

7th Pay Commission DA/DR Latest News: केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहा है। केंद्रीय कैबिनेट ने इस मामले पर लगभग फैसला ले लिया है। माना जा रहा है कि वर्ष में दो बार बढ़ाया जाने वाला डीए (dearness allowance DA) जो अभी तक नहीं बढ़ा है उसे बहुत जल्दी बढ़ा दिया जाएगा। कर्मचारियों के लिए यह खुशखबरी है।

कब कब बढ़ता है डीए

जानकारी के अनुसार केन्द्र कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (hike in their dearness allowance) में वृद्धि वर्ष में 2 बार करता हैं। जिसमें जनवरी और जुलाई का महीना निर्धारित है। निर्धारिज समय के अनुसार जनवरी माह में बढ़ाया जाने वाल डिए मार्च सरकार ने 3 फीसदी बढ़ाया। 34 प्रतिशत कर दिया था। वही अब एक बार फिर डिए बढ़ाने का समय आ चुका है।

जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में केंद्रीय कर्मचारियों (central government ) को 34 प्रतिशत डीए मिल रहा है। इसमें बहुत जल्दी 4 प्रतिशत डीए की बढ़ोतरी होने वाली है। ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों का DA 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत (DA 34 per cent to 38 per cent) हो जाएगा।

डीए बढ़ोतरी का फैसला आज इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स एआईसीपीआई के आधार पर किया जाता है। जून के महीने में खुदरा महंगाई 7.01 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। महंगाई की दर आरबीआई द्वारा तय की गई महंगाई दर से ज्यादा है। ऐसे में महंगाई दर का निर्धारण सरकार द्वारा किया जा रहा है।

कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

सरकार के महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी से देश के करीब 50 लाख कर्मचारियों (dearness allowance of central employees) को तथा 65 लाख पेंशन भोगियों को लाभ मिलेगा। वर्ष 2022 के शुरुआत में सरकार ने 3 प्रतिशत डीए में बढ़ोत्तरी की थी। अब बढ़ती महंगाई की दर को देखते हुए सरकार इस बार 4 प्रतिशत DA में बढ़ोतरी करने जा रही है। अब कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत प्राप्त होगा।

Next Story