राष्ट्रीय

7 IAS-30 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, फटाफट से जानें आपके यहां कौन आया?

7 IAS-30 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, फटाफट से जानें आपके यहां कौन आया?
x
Rajasthan IPS-IAS Transfer List 2023: राजस्थान (Rajasthan) से बड़ी खबर सामने आ रही है। इसी साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023) होना है जिसकी तैयारी में यहां की गहलोत सरकार लग गई है।

Rajasthan IPS-IAS Transfer List 2023: राजस्थान (Rajasthan) से बड़ी खबर सामने आ रही है। इसी साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Vidhan Sabha Chunav 2023) होना है जिसकी तैयारी में यहां की गहलोत सरकार लग गई है। पिछले कुछ समय से रुका हुआ तबादलों के सिलसिला फिर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में एक बार फिर कार्मिक विभाग की और से शुक्रवार 2 जून को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ

Rajasthan IPS-IAS Transfer List 2023: 7 IAS और 30 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला


जानकारी के अनुसार इस फेरबदल में कई IAS-IPS अफसरों के तबादले और अतिरिक्त जार्च की सूची जारी कर दी है. राजस्थान कार्मिक विभाग द्वारा जारी ट्रांसफर लिस्ट में 7 IAS और 30 IPS अफसर के नाम हैं. साथ ही दो आईएएस और 3 IPS को अतिरिक्त जार्च दिया गया है.

कौन कहां पदस्थापित हुए?

मिली जानकारी के अनुसार जारी आदेश के अनुसार IPS अधिकारी राजीव शर्मा को पुलिस महानिदेशक (कानून व व्यवस्था) पद पर तैनात किया गया है बता दें की अभी तक वह राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक थे। IAS काना राम को निदेशक (माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर) नियुक्त किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त शासन सचिव एमएल चौहान को उदयपुर में अतिरिक्त महानिदेशक (लोक प्रशासन संस्थान-रीपा) पद पर भेजा गया है।

इन जिलों के बदले पुलिस अधीक्षक

  • जारी आदेश के अनुसार आईएएस गौरव अग्रवाल को आयुक्त (कृषि व पंचायती राज) पद पर नियुक्त किया गया है।
  • आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के तहत जंगा श्रीनिवास का नया पद महानिदेशक (प्रशिक्षण, कम्युनिटी पुलिसिंग व मानवाधिकार) होगा।
  • आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा को महानिदेशक (साइबर अपराध व तकनीकी सेवाएं) नियुक्त किया गया है।
  • अजमेर व भरतपुर पुलिस रेंज के महानिरीक्षक (आईजी) बदले गए है।
  • भिवाड़ी, उदयपुर, करौली, झुंझुनू, जालौर, भरतपुर, जैसलमेर, सिरोही जिलों के एसपी बदले गए हैं।

IPS-IAS Transfer List 2023







Next Story