एंटरटेनमेंट

रिया से ज्यादा शातिर निकली सैफ की बेटी सारा, रिया को बार-बार देती थी ड्रग्स, एक बार तो रिया ने...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:02 PM IST
रिया से ज्यादा शातिर निकली सैफ की बेटी सारा, रिया को बार-बार देती थी ड्रग्स, एक बार तो रिया ने...
x
रिया से ज्यादा शातिर निकली सैफ की बेटी सारा, रिया को बार-बार देती थी ड्रग्स, एक बार तो रिया ने...रिया चक्रवर्ती के गिरफ़्तारी के बाद बॉलीवुड

रिया से ज्यादा शातिर निकली सैफ की बेटी सारा, रिया को बार-बार देती थी ड्रग्स, एक बार तो रिया ने...

रिया चक्रवर्ती के गिरफ़्तारी के बाद बॉलीवुड में हड़कंप मच गया. रिया ने पूछतांछ में खुलासा किया की वो अकेले ड्रग्स मामले में आरोपी नहीं है उनके साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेस है. रिया को 14 दिन के लिए मुंबई के जेल में रखा गया है. मिली जानकरी के मुताबिक सारा रिया को ड्रग्स देती थी और रिया सारा को एक दूसरे को ड्रग्स देने का काम लगातार जारी रहा. ज्यादातर सारा ही रिया को ड्रग्स देती थी.

यहां शीर्ष power banks हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया और सारा एक ही व्यक्ति से ड्रग्स खरीदती थीं। NCB टीम जल्द ही सारा को समन देकर बुलाएगी. इस खुलासे के बाद सारा दुखी है और मीडिया से भाग रही है. रिया को खुद सारा ही ड्रग्स बड की जानकारी देती थी.
NCB को रिया ने 25 नाम बताये है जिसमे NCB ने सिर्फ 5 नामो के खुलासे किये है और जल्द ही वो और नामो का खुलासा करने वाली है. आपको बता दे की NCB ने कहा है की इसमें बहुत बड़े एक्टरों के नाम आ रहे है. फ़िलहाल जानकारी अभी NCB के पास ही है.
बता दें कि इतना सबकुछ होने के बाद भी रिया ने अपनी जमानत अर्जी में दावा किया कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है. रिया ने दावा किया कि एनसीबी अधिकारियों ने उन्हें खुद के दोषी होने से जुड़ा बयान देने के लिए मजबूर किया था.
एक बार रिया ने ये भी कहा की मुझे फंसाया जा रहा है मेरी जेल में हत्या कर दी जाएगी। हालांकि जेल प्रभारी ने मीडिया को बताया की रिया की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम है.

Jockey Men’s Cotton Boxers (Pack of 2)

मूल्यांकन

रिया चक्रवर्ती ने किया था एक 11 साल पुराना ट्वीट, जो आज रिया के लिए ही बन गया है खतरनाक, जानिए पूरी सच्चाई

Best Sellers in Beauty

MARKET से ज्यादा सस्ते ONLINE मिलते है घर के डेली यूज़ के सामान

Best Sellers in Baby Products

Best Sellers in Watches

वायरल न्यूज़ के लिए Ajeeblog.com विजिट करिये

[signoff]
Next Story