राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में हड़कंप मचाने वाली टिड्डियों को खा गया एक शख्स, भड़की बॉलीवुड की...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:23 AM GMT
मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में हड़कंप मचाने वाली टिड्डियों को खा गया एक शख्स, भड़की बॉलीवुड की...
x
मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में हड़कंप मचाने वाली टिड्डियों को खा गया एक शख्स, भड़की बॉलीवुड की...पूरा देश एक तरफ कोरोना वायरस के संकट से जूझ

मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में हड़कंप मचाने वाली टिड्डियों को खा गया एक शख्स, भड़की बॉलीवुड की...

पूरा देश एक तरफ कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा हैं वहीं टिड्डियों के प्रकोप की नई मुसीबत खड़ी हो गई है। इन दिनों भारत की फसल पर टिड्डियों का हमला लगातार जारी है। सरकार टिड्डी दल के हमलों को रोकने के लिए अपनी ओर से पूरे प्रयास कर रही हैं। वहीं इस बीच प्रियंका चोपड़ा की बहन और बॉलीवुड की अभिनेत्री मीरा टिड्डियों को खाने वाले एक शख्स पर भड़की हैं।

अब 11 अंको का होगा मोबाइल नंबर, पढ़ लीजिए जरूरी खबर नहीं रह जायेंगे अंजान

मीरा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन हैं। वह बॉलीवुड की 1920 लंदन और सेक्शन 375 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। मीरा चोपड़ा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक शख्स का वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वह शख्स टिड्डियों को खाता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद मीरा शख्स पर बुरी तरह के भड़क गई हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि वह शख्स पहले टिड्डियों को एक थेले में बंद करके रखता है फिर उसमें से एक जिंदा टिड्डी निकालता है और खाने लगते है। इस वीडियो के साथ मीरा चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह फॉरवर्ड वीडियो मिला। क्या यह वीडियो सही है। लोग सच में टिड्डी खा रहे हैं। क्या कोरोना वायरस से उन्होंने अभी तक कोई सबक नहीं सीखा है। हैरान करने वाला है।'

WHO से US ने नाता तोड़ा, Donald Trump ने China पर भी लगाईं पाबंदियां

मीरा चोपड़ा की ओर से साझा किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बात करें देश में बढ़ते टिड्डियों की तो देश में करीब 26 साल बाद टिड्डी दलों के हमले से करीब 90 हजार हेक्टेयर फसलें खराब कर दी हैं। यह आकलन अभी राजस्थान के 20 जिलों के आधार पर ही जारी किया गया है। ऐसे में टिड्डी दलों की चपेट में आने वाली फसलों और हरियाली का आंकड़ा और बढ़ना तय है।

रेलवे का बड़ा कदम: AC ट्रेनों के लिए आया नया नियम, पढ़िए पूरी खबर

गौरतलब है कि पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने पंजाब, मध्यप्रदेश और राजस्थान में फसलें खराब कर दी हैं। संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी के मुताबिक मरुस्थलीय टिड्डियों का झुंड इस साल देश की कृषि के लिए एक गंभीर खतरा है। यह पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा चुका है। इसके बाद केंद्र ने 16 राज्यों को चेतावनी जारी की है। [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story