
30 September 2023 Bank Holiday In India: इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक? चेक करे लिस्ट में नाम...

30 September 2023 Bank Holiday In India | 30 September 2023 Holiday In India | Holiday In India 30 September 2023, Is There Holiday On 30 September 2023, September 30 Holiday: देशभर में सितम्बर में गणेश चतुर्थी समेत कई त्योहार मनाया जा रहा है. ऐसे में अगस्त की तरह सितम्बर में भी छुट्टियों का भंडार है. त्योहारों के चलते कई मौके पर बैंकों में छुट्टी भी रहेगी. देश के कई जिलों में बैंक बंद रहेंगे. चलिए देखते है पूरी लिस्ट....
सितम्बर का महीना शुरू ही हुआ है. ऐसे में इस महीने के साथ ही फेस्टिव सीजन भी शुरू हो चुका है, ऐसे में आपको इसी महीने कई और छुट्टियां देखने को मिलेंगी. देशभर के बैंकों में इस सितंबर कुल 16 छुट्टियां पड़ेंगी, जिसमें वीकेंड की छुट्टियां भी शामिल हैं.
Bank Holidays in September 2023, what is special about 30 September, 30 Tarikh Ko Kya Hai, kal kya hai, 30 September 2023 Ko Kya Hai, 30 September ko chutti kyu hai
- 3 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश
- 6 सितंबर, 2023- कृष्ण जन्माष्टमी
- 7 सितंबर, 2023- कृष्ण जन्माष्टमी
- 9 सितंबर, 2023- दूसरा शनिवार
- 10 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश
- 16 सितम्बर 2023 देश के कई बैंक खुले रहेंगे। छुट्टी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
- 17 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश
- 18 सितंबर, 2023- विनायक चतुर्थी बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद - तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे. देश के कई बैंकों में अवकाश (Ganesh Chaturthi 2023 Bank Holiday) रहेगा और अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिनों पर भी छुट्टी रहेगी।
- 19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी मेअहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्नर, मुंबई, नागपुर, पणजी सहित कई राज्यों में गणेश चतुर्थी के कारण बैंक हॉलिडे रहेगा.
- 20 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी और नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेगा.
- 21 सितम्बर 2023 बैंक हॉलिडे नहीं है.
22 सितंबर, 2023 श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 सितंबर, 2023- चौथा शनिवार वही महाराजा हरिसिंह की जयंती के चलते जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
- 24 सितंबर, 2023- रविवार, साप्ताहिक अवकाश
- 25 सितंबर, 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती के चलते असम सहित कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
26 सितम्बर 2023 बैंक हॉलिडे को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
- 27 सितंबर, 2023- मिलाद-ए-शरीफ के मौके पर देश के कुछ शहरों में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इसमें जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम शामिल है.
28 सितंबर को भी देश के कई शहरों में Eid-E-Milad/ Eid-e-Meeladunnabi (Bara Vafat) के मौके पर बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है. इसमें अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शामिल है.
-29 सिंतबर: 29 सितंबर को भी Eid-i-Milad-ul-Nabi के अगले शुक्रवार के रूप में कई शहरों में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इसमें गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर शामिल है.
-30 सितम्बर 2023 को शनिवार है. इसके चलते कुछ बैंक में छुट्टी है तो कुछ में नहीं.