राष्ट्रीय

बदले गए 18 IAS अधिकारी, नवीन पदस्थापना की जारी हुई List, देखे आपके शहर में कौन आया

Jharkhand IAS Transfer
x

Jharkhand IAS Transfer

Jharkhand IAS Transfer: देश के राज्यों में तैनात आईएएस अधिकारियों के तबादले का क्रम लगातार जारी है.

IAS Transfer 2022, Jharkhand IAS Transfer: देश के राज्यों में तैनात आईएएस अधिकारियों के तबादले का क्रम लगातार जारी है। हाल के दिनों में झारखंड सरकार द्वारा 18 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी करते हुए नवीन पदस्थापना की लिस्ट जारी कर दी है। साथ ही कई आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। कई अधिकारियों को इस ट्रांसफर के बाद बड़े दायित्व सौपे गए हैं। आइए देखें झारखंड कार्मिक प्रशासन सुधार और राजभाषा विभाग द्वारा इसके लिए जारी की गई अधिसूचना।

किसकी कहां हुई पदस्थापना आइए जाने Jharkhand IAS Transfer

आईएएस कमलेश्वर प्रसाद को श्रम विभाग झारखंड में मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

आईएएस अजय कुमार सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया। साथ ही इन्हें पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आईएएस मुकेश कुमार को एपीआई मे निदेशक नियुक्त किया गया। वहीं सूचना और जनसंपर्क विभाग सहित रांची क्षेत्रीय विकास प्राधिकारी के उपायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आईएएस राहुल कुमार शर्मा को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग का सचिव नियुक्त कर दिया गया है।

आईएएस संजीव कुमार को बेसरा का संभाग आयुक्त बनाया गया है।

आईएएस नेहा अरोड़ा को पेयजल और स्वच्छता विभाग के अपर सचिव के रूप में नियुक्ति दी गई।

आईएएस गरिमा सिंह को उच्च शिक्षा का निदेशक नियुक्त किया गया।

आईएएस प्रवीण कुमार टोप्पो को दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त के रूप मे नवीन पदस्थापना दी गई है।

आईएएस मुकेश कुमार को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का निदेशक बनाया गया है।

आईएएस ऋतुराज को कोडरमा का उप विकास आयुक्त नियुक्त किया गया।

अभिजीत सिन्हा को जेएमएचआईडी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

आइए देखें आईएएस ट्रांसफर की पूरी लिस्ट











Next Story