राष्ट्रीय

18 December 2023 Holiday: 18 दिसम्बर 2023 को इस राज्य में हॉलिडे का ऐलान, चेक करे लिस्ट में अपने एरिया का नाम...

18 December 2023 Holiday: 18 दिसम्बर 2023 को इस राज्य में हॉलिडे का ऐलान, चेक करे लिस्ट में अपने एरिया का नाम...
x
December 18 2023 Holiday: दिसम्बर के महीने में कई दिनों तक अवकाश रहते है. साल के आखिरी महीने में क्रिसमस से लेकर कई त्योहार और मुख्य दिवसों के चलते अवकाश की घोषणा की जाती है.

18 December Holiday, 18 December 2023 Holiday, 18 Dec Holiday, December 18 2023 Holiday: दिसम्बर के महीने में कई दिनों तक अवकाश रहते है. साल के आखिरी महीने में क्रिसमस से लेकर कई त्योहार और मुख्य दिवसों के चलते अवकाश की घोषणा की जाती है. दिसम्बर महीने में 18 दिन बैंकों में कामकाज (Bank Holiday December 2023) नहीं होगा. अगर आप बैंक ब्रांच जाकर कोई जरूरी काम निपटाने का है तो पहले छुट्टियों की लिस्‍ट जरूर देख लें.

आरबीआई द्वारा जारी हॉलीडे लिस्‍ट में से कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं, कुछ अवकाश स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के होते हैं. उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं.

यह है छुट्टियों की लिस्‍ट 18 December 2023 Bank Holiday

1 दिसंबर 2023 को राज्य स्थापना दिवस की वजह से अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में बैंक में छुट्टी रहेगी.

3 दिसंबर को रविवार का साप्‍ताहिक अवकाश रहेगा.

4 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल के कारण गोवा में बैंक बंद रहने वाले हैं.

9 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

10 दिसंबर को रविवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी.

12 दिसंबर को मेघालय में स्थानीय छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे.

13 दिसंबर को सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

14 दिसंबर को भी सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.

17 दिसंबर को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

18 दिसंबर को मेघालय में बैंकों में अवकाश रहेगा.

19 दिसंबर को मुक्ति दिवस के मौके पर गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

23 दिसंबर को चौथा शनिवार होने की वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा.

24 दिसंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

25 दिसंबर को क्रिसमस के चलते देश भर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.

26 दिसंबर को मिजोरम, नगालैंड और मेघालय में क्रिसमस समारोह के चलते बैंक बंद रहेंगे.

27 दिसंबर को नगालैंड में बैंक बंद रहेंगे.

30 दिसंबर को योगियों नगवा के कारण मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

31 दिसंबर को रविवार होने की वजह पूरे देश में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.

Next Story