मध्यप्रदेश

सियासी ड्रामे के बीच सामने आए नरोत्तम मिश्रा, कही चौका देने वाली बात : MP NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:13 AM GMT
सियासी ड्रामे के बीच सामने आए नरोत्तम मिश्रा, कही चौका देने वाली बात : MP NEWS
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

भोपाल/ मध्यप्रदेश की सियासत में सह-मात का खेल जारी है। कांग्रेस इस पूरे प्रकरण के पीछे बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा को बता रही है। विधायकों के गायब होने के बाद नरोत्तम मिश्रा मीडिया के सामने नहीं आए थे। वह दिल्ली में कैंप किए हुए हैं। अब मीडिया के सामने आकर नरोत्तम मिश्रा ने अपनी बात कही है।

उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के विधायक हमारे संपर्क में हैं, सरकार में वो अफना काम नहीं करवा पा रहे हैं, इससे असंतोष बढ़ता है। विधायक आमलोगों के प्रति जवाबदेह होते हैं। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के 15-20 विधायक हमारे संपर्क में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश में जो कुछ भी चल रहा है, वह कांग्रेस की अंदरुनी कलह है।

दिग्विजय सिंह का है बड़ा आरोप वहीं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को पहली बार हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त कर रही है। साथ ही इस पूरे प्रकरण के पीछे उन्होंने शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा को बताया था। दिग्विजय सिंह ने तो यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस विधायकों को खरीदकर शिवराज सिंह सीएम और नरोत्तम मिश्रा डिप्टी सीएम बनेंगे।

नरोत्तम मिश्रा का वीडियो भी आया है सामने दरअसल, आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद राय ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। वीडियो में नरोत्तम मिश्रा विधायकों की खरीदने की बात कर रहे हैं। आनंद राय के अनुसार यह वीडियो दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन के एक कमरे का है। जहां नरोत्तम मिश्रा विधायकों की खरीदने की बात कर रहे हैं। साथ ही वह संजय पाठक का उदाहरण भी दे रहे हैं कि हमने पहले उनको पार्टी में लाकर मंत्री बनाया और फिर चुनाव लड़वाया।

नरोत्तम मिश्रा कौन हैं नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेता हैं। शिवराज सरकार के दौरान कैबिनेट में कद्दावर मंत्री रहे हैं। सरकार के जाने के बाद वह कमलनाथ सरकार के निशाने पर हैं। वह ईटेंडर घोटालों में जांच के दायरे में हैं। माना जाता है कि नरोत्तम मिश्रा बीजेपी के संकटमोचक है। हर परिस्थिति में वह पार्टी के लिए खड़े रहते हैं।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story