मध्यप्रदेश

रीवा : गूढ़ विधायक नागेंद्र सिंह ने किया 150 करोड़ के निर्माण कार्यों का भ्रष्टाचार उजागर, पढ़िये मामला..

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:07 AM GMT
रीवा : गूढ़ विधायक नागेंद्र सिंह ने किया 150 करोड़ के निर्माण कार्यों का भ्रष्टाचार उजागर, पढ़िये मामला..
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

जिलेभर में चल रहे 150 करोड़ के निर्माण कार्यों पर कथित भ्रष्टाचार का जिन्न जागा है। अनियमितताओं की बात सामने आने पर गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुा सचिव को पत्र लिखा है और विधिवत जांच कर कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, विधायक ने पहले पीडल्यूडी की प्रोजेट इंप्लिमेंटेशन यूनिट (पीआईयू) को भी पत्र लिाा, पर पीआईयू अधिकारी उनके पत्रों को ठंडे बस्ते में डालते रहे। भ्रष्टाचार में लिप्त जिमेदार अधिकारी गुढ़ विधायक ने लिखा है कि हमने पीआईयू के संभागीय यंत्री को लिखा था कि संभागीय कार्यालय के अधीन तकरीबन 2 अरब के काम चल रहे हैं।

जिले में हो रहे गुणवााहीन कार्य की जांच कराने के जिमेदार अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। कंसलटेंसी में अपात्र टीम लीडर की नियुित की जा रही है। आरई, एआरई अभी तक नहीं नियुत किए गए। देखरेख के लिए चार माह से जीप तक नहीं है। यही कारण है कि जिन ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, उसमें अनियमितता बरती जा रही है। निर्माण कार्य में घटिया स्तर का मटेरियल उपयोग में लाया जा रहा है, जिसकी देखरेख विभागीय अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही है। इससे जाहिर होता है कि निरीक्षण टीम एवं विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार हो रहा है। 3 बार एपीडी को पत्र, पर नहीं मिली तवज्जो विधायक ने अपने शिकायती पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि पीआईयू द्वारा किए गए निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत उनके द्वारा असिस्टेंट प्रोजेट डायरेटर (एपीडी) से पत्र के माध्यम से तीन बार की गई, लेकिन उनके पत्र को तवज्जों नहीं दी जा रही है, जो नियम के विपरीत है। जानकारों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जबाब देना शासन द्वारा निश्चित किया गया है, लेकिन विभागीय अधिकारी द्वारा निरंतर शासन के नियमों की अवहेलना की जा रही है। इस संबंध में पीआईयू के अधीक्षण अभियंता वसीम खान से संपर्क साधने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story