मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश: अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनीं तो ये होंगे मुख्यमंत्री - सूत्र

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:14 AM GMT
मध्य प्रदेश: अगर राज्य में बीजेपी की सरकार बनीं तो ये होंगे मुख्यमंत्री - सूत्र
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में अगर बीजेपी की सरकार बनी तो शिवराज सिंह चौहान अगले मुख्यमंत्री होंगे. सूत्रों ने ये जानकारी दी. मंगलवार शाम विधायक दल की बैठक में शिवराज को विधायक दल का नया नेता चुना जाएगा. वहीं बीजेपी सूत्रों के मुताबिक रविवार शाम को कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मुलाकात बीजेपी के चार बड़े नेताओं से हुई. इस मुलाकात में सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने पर सहमति बनी है. सूत्रों के मुताबिक, सिंधिया खुद के लिए केंद्रीय कैबिनेट में जगह भी चाहते हैं.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ बड़ी बगावत हो गई है. कमलनाथ सरकार के छह मंत्रियों समेत 17 विधायक बागी होकर बेंगलुरू पहुंच गए हैं. इन विधायकों को तीन चार्टर प्लेन की मदद से दिल्ली से बेंगलुरू ले जाया गया है. यह सभी मंत्री और विधायक दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बेंगलुरू एयर पोर्ट पर उतरे. कमलनाथ सरकार के जिन मंत्रियों को बेंगलुरू ले जाया गया है उनमें प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसी सिलावट, गोविंद राजपूत, प्रभुराम चौधरी, इमारती देवी और महेंद्र सिसोदिया शामिल हैं. ये सभी मंत्री सिंधिया गुट के माने जाते हैं.

इसके अलावा जो 17 विधायक 3 चार्टर प्लेन की मदद से दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचाए गए हैं उनमें राजवर्धन सिंह, ओपीएस भदौरिया, गिरिराज दंडोतिया, बिजेंद्र यादव, जसपाल जज्जी, रणवीर जाटव, कमलेश जाटव, जसवंत जाटव, रक्षा सिरोनिया, मुन्ना लाल गोयल, सुरेश धाकड़, रघुराज कसाना, हरदीप सिंह डंग शामिल हैं.

इन विधायकों में से हरदीप सिंह डंग तो अपना इस्तीफा भी विधानसभा अध्यक्ष को भेज चुके हैं, हालांकि एक अन्य विधायक बिसाहू लाल सिंह कल बेंगलुरु से भोपाल वापस पहुंच गए थे. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि बिसाहू लाल सिंह भी उन्हीं के साथ हैं और वे इस आश्वासन के बाद भोपाल रवाना हुए हैं कि जरूरत पड़ने पर वह बीजेपी के साथ खड़े होंगे.

माना जा रहा है कि 16 मार्च से शुरू होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के पहले दिन ही बीजेपी कमलनाथ सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी और इन विधायकों की मदद से अविश्वास प्रस्ताव को पास करवाकर कमलनाथ सरकार को गिरा दिया जाएगा. माना जा रहा है कि बीजेपी का 'ऑपरेशन कमल' अगले कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story