मध्यप्रदेश

एमपी चुनाव : थोड़ी देर और करना होगा इंतजार, दो घंटे के बाद जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट,ये है संभावित नाम

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:02 AM GMT
एमपी चुनाव : थोड़ी देर और करना होगा इंतजार, दो घंटे के बाद जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट,ये है संभावित नाम
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

भोपाल।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पीसीसी चीफ ने बड़ा बयान दिया है।नाथ ने कहा कि दो घंटे के भीतर कांग्रेस की पहली सूची आने का ऐलान किया। खबर है कि कांग्रेस में भाजपा के कई और नेता शामिल हो सकते है इसके चलते लिस्ट को रोका गया है। उम्मीद की जा रही है शाम पांच बजे से पहले लिस्ट को जारी कर दिया जाएगा।

प्रत्याशियों चयन को लेकर कांग्रेस में कई दौर की बैठकों के बाद भी सूची जारी नहीं हो पाई है। पिछले तीन दिनों से सूची जारी करने को लेकर पार्टी नेता बयान देते रहे लेकिन, बड़े नेताओं में सहमति न बन पाने के चलते अभी तक पार्टी फैसला नहीं कर पाई है। लेकिन आज दोपहर में हुई प्रेस कांफ्रेस में कमलनाथ ने कहा कि दो घंटे के बाद लिस्ट जारी कर दी जाएगी।इस दौरान सीएम शिवराज के साले संजय मसानी ने बड़े नेताओं के बीच कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । खबर है कि कांग्रेस की पहली सूची में लगभग 200 नाम हो सकते हैं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच विवाद की ख़बरों पर भी बयान दिया जा सकता है, क्योंकि चुनाव से पहले दोनों नेताओं के बीच अनबन की ख़बरों का असर चुनावी तैयारियों पर पढ़ेगा।

इससे पहले प्रत्याशियों के चयन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच हुए झगडे को सुलझाने बनाई गई विशेष समिति ने दिल्ली में शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे तक बैठक की। इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति ने सुबह करीब ढाई घंटे और शाम पांच बजे से मैराथन बैठकें कीं। इस बीच दिग्विजय सिंह और सिंधिया सहित प्रदेश के अन्य नेताओं में जिन 50 सीटों पर मतभेद थे, उन पर चर्चा व फैसले की कोशिश की गई। वहीं, केंद्रीय चुनाव समिति की दिनभर चली मैराथन मीटिंग के बाद देर रात एआईसीसी महासचिव व मप्र प्रभारी दीपक बाबरिया ने दिल्ली में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि शनिवार या रविवार को पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होगी।

देर रात दिल्ली में सोनिया गांधी के आवास पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें टिकटों के लिए अंतिम दौर का मंथन हुआ। इस मंथन में कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए। सूत्रों की माने तो भाजपा की 177 प्रत्याशियों की सूची घोषित हो जाने के कारण फिर मंथन शुरू हुआ। इसमें भाजपा द्वारा घोषित सीटों पर उनके असंतुष्ट नेताओं के नामों पर चर्चा की गई। इनमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, मंदसौर, रीवा, सीहोर, सिवनी, रायसेन, राजगढ़, देवास, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, धार जिलों की कई सीटें शामिल हैं। बताते चले कि प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने शुक्रवार को दिल्ली में बयान जारी कर कहा था कि शनिवार को कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर तक कांग्रेस लिस्ट जारी कर सकती है।

सूत्रों का कहना है कि सूची जारी होने विधानसभा सीटों पर कई प्रत्याशियों को हाईकमान की ओर से सीधे फोन किए गए हैं। मौजूदा विधायकों में जिन्हें टिकट देने का फैसला हो गया है उन्हें फोन करके नामांकन पत्र दाखिल करने को कहा है। सूत्रों के अनुसार बैतूल सीट से पीसीसी के पूर्व कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायक विनोद डागा के पुत्र निलय, मुलताई सीट से पूर्व विधायक सुखदेव पांसे, छतरपुर की बिजावर सीट से आलोक चतुर्वेदी और उज्जैन की तराना सीट से महेश परमार सहित कई अन्य लोगों को हाईकमान से फोन पर नामांकन पत्र दाखिल करने की सूचना दी गई है।

यह हो सकते हैं संभावित उम्मीदवार

चुरहट- अजय सिंह

राजपुर-बाला बच्चन

विजयपुर-रामनिवास रावत

अमरपाटन-राजेंद्र कुमार सिंह

पवई-मुकेश नायक

राऊ-जीतू पटवारी

अटेर- हेमंत कटारे

लहार- गोविंद सिंह

भोपाल उत्तर-आरिफ अकील

पिछोर-केपी सिंह

गुढ़-सुंदर लाल तिवारी

डिंडौरी-ओमकार सिंह मरकाम

लांजी -हिना कावरे

केवलारी-रजनीश सिंह

कोतमा-मनोज कुमार अग्रवाल

देवरी-हर्ष यादव

गंजबसौदा-निशंक जैन

लखनादौन-योगेंद्र सिंह हर्ष

कोलारस- महेंद्र सिंह यादव

गंधवानी- उमंग सिंघार

सिंहावल-कमलेश्वर पटेल,

नागौद- यादवेंद्र सिंह

बम्होरी- महेंद्रसिंह सिसौदिया

नरसिंहगढ़- गिरीश भंडारी

राघौगढ़- जयवर्धन सिंह

चित्रकूट- नीलांशु चतुर्वेदी

बहोरीबंद-सौरभ सिंह

चंदेरी-गोपाल सिंह चौहान

खरगापुर-चंदा सुरेंद्र सिंह गौर

राजनगर- कुंवर विक्रम सिंह

पाटन-नीलेश अवस्थी

जबलपुर पश्चिम -तरुण भानोत

मंडला-संजीव उइके

परासिया-सोहनलाल बाल्मीकि

पांर्ढुना- जतन उइके

हरदा- रामकिशोर दोगने

कसरावद-सचिन यादव

भगवानपुरा-विजय सिंह सोलंकी

भीकनगांव-झूमा सोलंकी

सुवासरा-हरदीप सिंह डंग

अमरवाड़ा-कमलेश शाह

मुगांवली-बृजेंद सिंह

भितरवार- लाखन सिंह यादव

नागौद- यादवेंद्रसिंह

बैहर-संजय सिंह उइके

जबेरा-पताप सिंह लोधी

बड़वानी-रमेश पटेल

जबलपुर पूर्व- लखन घनघोरिया

सुरखी-गोविंद सिंह राजपूत

नरियावली-सुरेंद्रसिंह चौधरी

छतरपुर-आलोक चतुर्वेदी

सांची-प्रभुराम सांची

खुरई-अरुणोदय चौबे

भोपाल मध्य -पीसी शर्मा

सोनकच्छ - सज्जन सिंह वर्मा

महेश्वर- विजयलक्ष्मी साधौ

थांदला- विक्रांत कांतिलाल यूरिया

मंदसौर- मीनाक्षी नटराजन

खरगोन - रवि जोशी

कालापीपल- कुणाल चौधरी

महू -अंतरसिंह दरबार

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story